घर वाले कर रहे थे बेटी का अंतिम संस्कार, तभी पहुंची पुलिस और चिता से उठाई लाश, फिर…
उत्तर प्रदेश के एटा में एक किशोरी ने घर में विवाद होने के बाद फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजन शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। तभी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शावको चिता से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना सकीट थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव की है। गांव निवासी गोविंद ने बताया कि सोमवार को घर में आपसी कहासुनी हो गई थी। इसके बाद मैं अपनी पत्नी को लेकर ससुराल जा रहा था। इस पर बहन नीलम रोकने लगी। उसने कहा कि अगर नहीं माने तो जान दे दूंगी।
मैंने उसकी बात नहीं सुनी और पत्नी को लेकर ससुराल चले गया। तभी रास्ते में सूचना मिली कि नीलम ने फंदा लगा लिया है। इससे उसकी मौत हो गई। हम लोग वापस घर पहुंचे। पता चला कि परिजन अंतिम संस्कार करने चले गए हैं।
थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि गांव भगवंतपुर में सोमवार को एक किशोरी ने घर में हुए झगड़े के बाद फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन बिना किसी को बताए ही किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। उसी समय किसी ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दे दी।
सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह, सीओ सकीट नीतीश गर्ग के साथ ही डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को चिता से निकलवाया गया। इसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजन से पूछताछ की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। -राजकुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक