शादी समारोह से लौट रहा था परिवार, तभी हो गया बड़ा हादसा,जेजो खड्ड में पानी के तेज में बह गई कार, सामने आई वीडियो देखें
हिमाचल के ऊना जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक परिवार शादी समारोह की खुशियों में शामिल होने के लिये पंजाब गया था। लेकिन लौटते समय एक बड़ी घटना हो गई। टाहलीवाल माहिलपुर सड़क मार्ग पर जेजों खड्ड में रविवार को तेज बारिश के बाद बढ़े जल स्तर की चपेट में उस परिवार की इनोवा गाड़ी आ गई। इस दौरान कार में सवार 11 लोग पानी में बह गए।
जिसमें से नौ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, वहीं एक बच्चे को बचा लिया गया है। जिसमें से एक बच्चा अब भी लापता है। जिसकी तलाश की लिये रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी इनोवा सवार ऊना के देहलां गांव के निवासी जो कि पंजाब के माहिलपुर में एक शादी समारोह से वापस घर लौट थे। तभी रास्ते में पड़े जेजों खड्ड के रैंप पर पानी पूरे उफान पर था। सभी कुछ देर के लिए रुके। इसके बाद वह अन्य किसी गाड़ी को पानी पार करता देख पार होने लगे, लेकिन तेज बहाव में गाड़ी बह गई और पलटते हुए आगे बहती चली गई। जिन्हें स्थानीय लोग बचाने के पहुंचे।
बमुश्किल स्थानीय लोगों की सहायता से प्रशासन की टीम ने एक- एक कर नौ लोगों के शव बरामद कर लिये हैं। जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। उन्हे तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इनोवा कार में ऊना हादसे में बहने वालों में दीपक भाटिआ पुत्र सुरजीत भाटिआ निवासी देहलां निकट माहलपुर के हैं। हादसे के वक्त में 11 लोग सवार थे। जिसमें से आठ लोगों के नाम सामने आए हैं।
1-पिता सुरजीत पुत्र गुरदास राम
2-माता सास परमजीत कौर
3-चाचा सरूप चंद
4-मासी बिंदर
5-मासी शिन्नो
6-लड़की भावना (18)
7-लड़की अंजू (20)
8-लड़का हरमीत (12)