हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
नया ट्रैक्टर लेकर एजेंसी गया किसान और फिर देखते ही देखते उसमें लगा दी आग  बोला   किश्त भर रहा हूं  फिर भी…

नया ट्रैक्टर लेकर एजेंसी गया किसान और फिर देखते ही देखते उसमें लगा दी आग, बोला- 'किश्त भर रहा हूं, फिर भी…'

12:17 PM Nov 12, 2024 IST | editor1
Advertisement

मारवाड़ मोटर्स धौलपुर से करीब डेढ़ साल पहले एक किसान ने मैसी कंपनी का नया ट्रैक्टर खरीदा था लेकिन उसमें बार-बार खराबी आ रही थी। अब तक ट्रैक्टर चार बार खराब हो चुका था। गारंटी में होने के बावजूद मोटर्स एजेंसी वालों ने किसान युवक से ट्रैक्टर को सही करने के बदले पैसे लिए।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

अब जब पांचवीं बार ट्रैक्टर में खराबी आई तो युवक ने तंग आकर एजेंसी धौलपुर के बाहर अपना ट्रैक्टर खड़ा कर दिया और उसमें आग लगा दी इस घटना से एजेंसी में अफरा तफरी मच गई। जल्दबाजी में एजेंसी के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है कि मुरावली थाना कंचनपुर, बाड़ी, जिला धौलपुरनिवासी भीकम सिंह ठाकुर के बेटे जीतू ने करीब डेढ़ साल पहले मारवाड़ मोटर्स की धौलपुर एजेंसी से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व खेती-बाड़ी का काम करने के लिए मैसी कंपनी का नया ट्रैक्टर खरीदा था। लगातार ट्रैक्टर में खराबी आ रही थी। कभी ट्रैक्टर की क्लच प्लेट खराब हो जाती, तो कभी काला धुंआ देने लगता, तो कभी ट्रैक्टर के इंजन में खराबी आ जाती।

पीड़ित जीतू ने बताया कि अब तक ट्रैक्टर में चार बार खराबी आ चुकी है जिसके गारंटी समय में होने के बाद भी मोटर्स एजेंसी वालों ने इसके रुपए लिए। अब एक बार फिर से ट्रैक्टर खराब हो गया है और मैं काफी परेशान हो गया हूं। इस वजह से मैंने आज एजेंसी के बाहर ट्रैक्टर को खड़ा करके उसमें आग लगा दी।

जीतू ने बताया कि 'मैं लगातार ट्रैक्टर की टाइम से किश्त भर रहा हूं। बार बार ट्रैक्टर खराब हो रहा है, जिसे ठीक करने के लिए एजेंसी वालों को पैसे देने पड़ रहे हैं। इतने पैसे मैं कहां से लाऊं, जबकि ट्रैक्टर गारंटी पीडियड में हैं।

Advertisement
×