बच्ची ने सांता क्लॉज को लिखी चिट्ठी, लिखा दादा जी अब हमें ना छूए, पढ़कर तो देंगे आप भी
क्रिसमस बस करीब ही है, बच्चे सांता क्लॉज के तोहफे लाने का इंतजार करते है। लेकिन एक बच्ची ने सांता क्लॉज से ऐसी गुहार लगाई है,जिसे जानकार आपका भी दिल रो पड़ेगा। एक बच्ची ने सांता क्लॉज को पत्र लिखकर मदद मांगते हुए कहा कि उसके दादाजी, उसे, उसके भाई-बहन और मां को ना छुएं।
यह बहुत बुरा है। ये दर्दनाक बातें पत्र में लिखकर बच्ची ने सांता क्लॉज से क्रिसमस में विश मांगी है कि उसका और उसके भाई-बहनों का शोषण बंद हो जाए।बच्ची ने लेटर में लिखा है- ''प्रिय सांता क्लॉज़, मुझे आशा है कि आप अच्छे हैं और खुश हैं. मुझे पता है कि आप अभी पत्र लिखने में बहुत व्यस्त हैं. मैं बहुत सी चीजें नहीं मांग रही हूं लेकिन मुझे बस एक ऐसी चीज की चाहिए है जिसकी मुझे और मेरे परिवार को बहुत जरूरत है. मेरी सबसे बड़ी इच्छा यह है कि मेरे दादाजी को मेरी मां, मेरे भाई-बहनों और मेरे साथ जो कुछ भी किया है, उसके लिए सजा मिले. हम चाहते हैं कि उन्हें समझ में आए कि उन्होंने क्या गलत किया और अब वे हमें दुख न पहुंचाएं. यह बहुत अच्छा होगा अगर हम फिर से पहले की तरह हंस सकें और बस उन सभी चीजों को भूल जाएं जो हमें दुख पहुंचाती हैं।
बच्ची ने आगे लिखा है- ''साथ ही मैं यह भी विश मांगती हूं कि दादाजी अब हमें ना छुएं. साथ ही मुझे और मेरे भाई-बहनों के साथ भी ऐसा शोषण ना हो.'' इस पत्र के साथ 3 रोते हुए बच्चों की तस्वीर भी थी. इसमें बीच में उनके दादा को भी दिखाया गया है.आपको बता दें कि यह घटना जर्मनी की है और यह बच्ची जर्मनी के लोअर सैक्सोनी निवासी है। यह मामला तब सामने आया जब 34 वर्षीय इंफ्लुएंसर अलेक्जेंडर शोनेन ने बच्चों से फादर क्रिसमस को पत्र लिखने के लिए कहा, ताकि वह उन्हें उपहार भेज सकें।
इसी प्रक्रिया में शोनेन को यह परेशान करने वाला नोट मिला. साथ ही बच्चों की तस्वीर मिली. अलेक्जेंडर शोनेन परेशान हो गए और उन्होंने मीडिया व पुलिस से संपर्क किया।पुलिस ने आरोपी (बच्ची का यौन शोषण करने वाले दादा) के खिलाफ यौन शोषण की कार्यवाही शुरू कर दी है. मामले की तहकीकात में पता चला कि आरोपी ने अपनी पोतियों का लंबे समय तक गंभीर रूप से यौन शोषण किया और कम से कम 3 सालों से अपनी बहू का भी कई बार रेप कर रहा था।