अगर आप भी शराब के शौकीन है और दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है। आपको दिवाली के दिन अब शराब नहीं मिलेगी। दिल्ली सरकार ने इस दिन को ड्राई डे घोषित कर दिया है दिल्ली सरकार ने बीते दिनों अगले दो महीने यानी अक्टूबर नवंबर के लिए ड्राई डे की सूची जारी की है। इस सूची में 31 अक्टूबर भी शामिल है और इसी दिन दिवाली भी है।दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक अक्टूबर में चार दिन और नवंबर में दो दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 31 अक्टूबर को दीपावली के मौके पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा नवंबर महीने की बात करें तो इस महीने में भी दिल्ली में 2 दिन शराब नहीं मिलेगी। 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती और 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर शराब बंदी रहेगी। आबकारी विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस दिन दुकान बंद रहेंगे। अब तक अक्टूबर महीने के तीन ड्राई डे बीत चुके हैं।एक्साइज विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में शराब की बिक्री को लेकर किसी भी परिवर्तन के कारण लाइसेंसधारी किसी भी मुआवजे के हकदार नहीं होंगे। ड्राई डे के दौरान शराब की बिक्री पर प्रतिबंध एल-15 और एल-15एफ लाइसेंस वाले होटलों के मामले में निवासियों को शराब की सर्विस पर लागू नहीं होगा। ड्राई डे पर लाइसेंसधारी का व्यावसायिक परिसर बंद रखा जायेगा। सभी को इस आदेश का पालन करना अनिवार्य है।