हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बीड़ी पीने का शौक शख्स को पड़ा भारी  फिल्मी अंदाज में बीड़ी जलाकर फेंकी तीली और खुद को लगा ली आग  वीडियो हुआ वायरल

बीड़ी पीने का शौक शख्स को पड़ा भारी, फिल्मी अंदाज में बीड़ी जलाकर फेंकी तीली और खुद को लगा ली आग, वीडियो हुआ वायरल

12:41 PM Aug 22, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में बुधवार को एक बेहद खौफनाक घटना हुई। यहां बीड़ी पीते एक शख्स के साथ दुर्घटना हो गई। बताया जा रहा है कि शख्स दुकान के पास खड़े होकर बिगड़ी पी रहा था और उसने बीड़ी जलाकर माचिस की तीली सड़क पर फेंक दी। इसके बाद कई सारी दुकानें भी जलकर खाक हो गई।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

स्थानीय निवासियों ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही की और आगे की क्षति को भी रोका। यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे अनंतपुर जिले के कल्याण दुर्गम शहर की है। यह सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। एक व्यक्ति ने एक ईंधन स्टेशन से 5 लीटर पेट्रोल लिया लेकिन जब वह दो पहिया वाहन चला रहा था तो कंटेनर कथित तौर पर लीक हो गया। पेट्रोल सड़क पर फैल गया, जिस पर कई दुकानें स्थित थीं और वाहन खड़े थे।

Advertisement

Advertisement

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुकान के पास दो शख्स खड़े होकर बातचीत कर रहे हैं उसमें ठीक सामने पेट्रोल की एक धार भी बनी हुई है। उसमें से एक आदमी बीड़ी जलाता है और जलती हुई माचिस को तीली को फेंक देता है। माचिस पेट्रोल के पूल में गिरती है और तुरंत आग के गोले में बदल जाती है।

आग की ऊंची लपटों के बीच, धूम्रपान करने वाला और क्लिप में दिखाई दे रहे अन्य लोग सुरक्षा की तलाश में भागते नजर आ रहे हैं। जिन लोगों के वाहन मौके पर खड़े थे, वे आग की लपटें ईंधन पंप तक पहुंचने से पहले उन्हें हटाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। आग से कई दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं जब जलती हुई सिगरेट या बीड़ी की लापरवाही की वजह से जगह-जगह आग लग जाती है

पहले भी सामने आए कई मामले

मई में, एक 28 साल के व्यक्ति की उसके कोलकाता स्थित घर में दम घुटने से मौत हो गई, जब उसे हाथ में जलती सिगरेट के साथ झपकी आ गई।

Advertisement