सरकारी नौकरी की तैयारियों में जुटे हुए अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। नए साल पर उत्तराखंड वन विभाग विभिन्न पदों पर भर्ती निकालने जा रहा है। वन विभाग जल्द ही अलग-अलग खाली पदों पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजने जा रहा है। ऐसे में वन विभाग में काम करने की इच्छा रखने वाले युवाओं को महकमा बेहतरीन अवसर देने जा रहा है।उत्तराखंड वन विभाग बीते लंबे समय से रिक्त पदों पर भर्ती के लिए होमवर्क कर रहा है। इसी क्रम में विभाग ने ऐसे कुछ रिक्त पदों पर जल्द ही अधियाचन भेजने का निर्णय लिया है, जिनपर विभाग को शीघ्र कर्मचारियों की जरूरत है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार खाली पदों पर भर्ती करवाने के निर्देश देते रहे हैं और शासन स्तर पर भी इसके लिए आदेश जारी हुए हैं।इसी को देखते हुए पिछले लंबे समय से विभाग में भर्ती का सिलसिला जारी भी है। उधर अब कुछ नए रिक्त पदों पर विभाग ने होमवर्क करने के बाद अधियाचन भेजने का फैसला भी लिया है। उत्तराखंड वन विभाग में सहायक वन संरक्षक के तीन पदों पर विभाग की तरफ से अधियाचन भेजा जाएगा। हालांकि इसी साल उत्तराखंड वन विभाग को 41 नए एसीएफ मिले हैं। लेकिन विभिन्न कारणों से खाली रह गए तीन पदों को भी अब जल्द ही भरने की तैयारी है।इसी तरह वन विभाग में सांख्यिकी अधिकारी के पद भी खाली हैं और इन पदों पर भी होमवर्क करने के बाद विभाग ने चार पदों को भरने के लिए अधियाचन भेजने का फैसला ले लिया है। खास बात यह है कि वन विभाग में अब रेंजर के पदों पर भी बड़ी संख्या में भर्ती की तैयारी में है और इसके लिए वन विभाग संशोधित अधियाचन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने जा रहा है।हालांकि वन विभाग करीब 32 पदों पर रेंजर्स की भर्ती करने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को पूर्व में ही अधियाचन भेज चुका है, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते आयोग ने विभाग को संशोधन के लिए अधियाचन वापस भेजा था। लिहाजा अब वन विभाग ने इस पर भी काम किया है और फिर से संशोधित अधियाचन भेजा जा रहा है।इस तरह प्रदेश में करीब 40 पदों पर वन विभाग आयोग को अधियाचन भेजने वाला है, जिसके बाद आयोग के स्तर पर इन पदों के लिए भर्ती करवाई जाएगी। वन विभाग में काम करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। क्योंकि इसमें वन विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर युवा सरकारी नौकरी पाने का लाभ ले सकते हैं।