जाको राखे साइयां मार सके ना कोय…इसका परफेक्ट उदाहरण आ रहा है सामने, देखे वायरल वीडियो
जाको राखे साइयां मार सके ना कोय… इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी महान कवि कबीर दास के इस दोहे पर पूरी तरह यकीन हो जाएगा। केरल से एक वीडियो सामने आया है यह वीडियो कटप्पा न्यू बस टर्मिनल का है।
बस टर्मिनल के लाउंज एरिया में कुछ यात्री कुर्सी पर बैठकर इंतजार कर रहे होते हैं। वहां एक नौजवान भी बैठा होता है जो दुनियादारी भुलाकर अपना मोबाइल चलाने में व्यस्त होता है। तभी तेज रफ्तार में एक गाड़ी आती है और टर्मिनल में आकर घुस जाती है और बिल्कुल युवक के करीब आकर रूकती है। इस गाड़ी और युवक के बीच में जरा सा भी फासला नहीं रह जाता है लेकिन फिर भी युवक को एक खरोंच तक नहीं आती है। यह घटना इडुक्की बस डिपो की बतायी जा रही है।
गलत गियर डालने से हुआ हादसा
घटना के वक्त कुमौली का रहने वाला विष्णु डिपो में बेंच पर बैठा होता है। तभी मुन्नार-कटप्पना मार्ग पर चलने वाली बस दियामोल पार्क होने के दौरान नियंत्रण खो देती है और टर्मिनल में आकर घुस जाती है। बस का ड्राइवर गलती से गलत गियर डाल देता है जिसकी वजह से यह घटना होती है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
युवक को आई मामूली चोट
इस हादसे में विष्णु को मामूली चोटें आईं जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।उसकी हालत स्थिर बनी हुई है और प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।