Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
पौड़ी: सोमवार को अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दुखद सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित फोटो एक गाने के साथ सोशल साइट पर वायरल हो रहा था।
इस एडिटेड फोटो पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिहं द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा जांच की गयी तो सम्बन्धित पोस्ट मौ. आमीर नामक व्यक्ति के फेसबुक आईडी से पोस्ट की गयी थी।
पुलिस का कहना है कि इस पोस्ट से लोगो में असंतोष व्याप्त था व साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की भी प्रबल सम्भावना थी जिस कारण थाना थलीसैंण पर तत्काल मौ. आमीर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
साक्ष्य संकलन और अन्य वैधानिक कार्यवाही करने के फलस्वरूप आज मंगलवार को मौ. आमीर पुत्र अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण को पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी अपलोड किया है।