दशहरा के अवसर पर जगह-जगह रामलीला का आयोजन किया जाता है। ऐसे में दिल्ली पर भी कई जगह पर रामलीला का मंचन किया गया। दिल्ली के मालवीय नगर में रामलीला का मंचन कुछ अलग ही रहा। इसी दौरान रामलीला में कुंभकरण के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी।रामलीला में कुंभकरण का किरदार निभाने वाले शख्स ने ऐसा किरदार निभाया कि वह हमेशा के लिए ही सो गया। बताया जा रहा है की रामलीला में कुंभकरण का किरदार निभाने वाले एक्टर ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। यह घटना दिल्ली के मालवीय नगर की है।रामलीला में एक्टर कुंभकरण का किरदार निभा रहा था।वह मंच पर सोया हुआ था। वह किरदार में पूरी तरह डूबा हुआ था। रावण के जागने पर भी वह नहीं जागा फिर उसके सीने में ऐसा दर्द उठा कि उसकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मालवीय नगर इलाके में रामलीला में कुंभकरण का किरदार निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हुई है।दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार यानी 12.10.24 को हुई। कुंभकरण का किरदार निभा रहे कलाकार का नाम विक्रम तनेजा था। पुलिस को थाना मालवीय नगर में पीएसआरआई अस्पताल से एक पीसीआर कॉल मिली थी कि विक्रम तनेजा के हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक विक्रम तनेजा की उम्र 59 साल बताई जा रही है और पश्चिम विहार के रहने वाले थे।पुलिस की पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि 11.10.24 को लगभग 11 बजे मृतक विक्रम तनेजा मालवीय नगर में सावित्री नगर रामलीला में कुंभकरण की भूमिका निभा रहे थे। वह मंच पर अपने किरदार में थे। तभी अचानक उनके सीने में दर्द उठा। उन्होंने तुरंत इस दर्द की शिकायत की। शुरुआत में उन्हें आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पीएसआरआई अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पर इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं और उन्हें मृतक की मौत पर कोई संदेह नहीं है।