रिलायंस जिओ का सिम इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। अगर आप भी अपने मोबाइल फोन में जिओ का सिम इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। बताया जा रहा है कि रिलायंस जिओ ने जुलाई के महीने में अपने रिचार्ज प्लान एस के दामों में बढ़ोतरी की थी लेकिन अब ग्राहक को महंगे प्लेन से राहत मिलेगी। जिओ ने अपने एक प्लान की कीमत में बड़ी कटौती की है।जिओ ने जुलाई के महीने में अपने एक प्लान की कीमत को बढ़ाकर 1199 कर दिया था लेकिन अब कंपनी ने इसे फिर से 999 रुपए का कर दिया है।Jio ने इस प्लान की घटाई कीमतजियो की तरफ से जुलाई के महीने में 999 रुपये वाले जिओ की तरफ से जुलाई के महीने में 999 रुपए वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर 1199 कर दी गई थी लेकिन अब इसमें ₹200 की कटौती कर दी गई है।कंपनी ने डेटा बेनिफिट्स में किया बदलावजियो ने प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स में भी बदलाव किए हैं। 1198 रुपये के प्लान में यूजर्स को पहले डेली 3GB डेटा मिलता था लेकिन अब इसमें आप डेली इसमें सिर्फ 2GB डेटा ही इस्तेमाल कर पाएंगे। मतलब आपको 98 दिनों के लिए सिर्फ 196GB डेटा मिलता है। हालांकि यह प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है इसलिए अगर आपके क्षेत्र में 5G की कनेक्टिविटी है तो आप फ्री में अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते है।जियो अपने ग्राहकों को दूसरे रेगुलर प्लान की ही तरह इसमें एडिशनल बेनिफिट्स देता है। इस प्लान के साथ जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।