अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

सर्दियों में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, ना करें यह पांच गलतियां

03:45 PM Dec 15, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सर्दी-जुकाम, ड्राई स्किन जैसी समस्याएं होने लगती है। लेकिन हाल ही में हुए शोध के अनुसार, सर्दियों में हार्ट अटैक यानि दिल के दौरे का खतरा भी बढ़ जाता है। चिकित्सकों का कहना है कि लोग सर्दियों में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

Advertisement

हल्के कपड़े पहनकर अचानक ठंड के संपर्क में आने से रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती है, जिससे दिल तक खून नहीं पहुंच पाता और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। सर्दी के मौसम में घर से बाहर निकलने से पहले वॉर्मअप करें, ताकि शरीर में गर्माहट आ जाए।ठंडे पानी से नहाने की आदतबहुत से लोग सर्दियों में भी ठंडे पानी से स्नान करते हैं लेकिन इससे रक्त वाहिकाएं संकुचित हो जाती है।

Advertisement

डॉक्टर्स सर्दियों में हमेशा गुनगुने पानी से नहाने की सलाह देते हैं।वहीं ऐसे में सुबह या शाम वर्कआउट शुरु करने से पहले अच्छी तरह वार्मअप करें। इससे शरीर में गर्मी आएगी और रक्त वाहिकाएं अच्छी तरह काम करने लगेंगी।वहीं अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्या है तो उन्हें कंट्रोल में रखें क्योंकि इससे भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

Advertisement

सेडेंटरी लाइफस्टाइल जीनासर्दी से बचाव का मतलब यह नहीं है कि आप दिनभर बिस्तर में रहे। इस तरह के सेडेंटरी लाइफस्टाइल से भी दिल को नुकसान पहुंचता है इसलिए घर के काम करे या फिर एक्सरसाइज -वर्कआउट को रूटीन का हिस्सा बनाएं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Next Article