पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आ गया है। छात्रा ममता इस परीक्षा में पास हो गई थी और इसके बाद वह फिजिकल की तैयारी करने में लग गई थी। वह अपने सपने को साकार करना चाहती थी इसके बाद वह फिजिकल आदि की तैयारी करने लग गई और उसे पुलिस वर्दी पाने की भी बड़ी जल्दी थी।बताया जा रहा है कि जब वह सुबह अपने फिजिकल की तैयारी करते समय दौड़ लगा रही थी अचानक से ममता के सीने में दर्द उठा। इसके बाद उसकी मौत हो गई और वर्दी पहनना उसका सपना ही रह गया।अलीगढ़-पलवल हाईवे के गांव अर्राना निवासी 20 वर्षीय ममता पुत्री विक्रम सिंह उर्फ पप्पू ने यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा 212 अंकों के साथ पास की। परिजनों को कहना है कि ममता परीक्षा के पास करने के बाद दौड़ आदि की तैयारी कर रही थी। 23 नवंबर को ममता खेत में बने मैदान में सुबह तड़के 5:00 बजे दौड़ लगा रही थी जिसके बाद अचानक उसके सीने में दर्द उठा और वह बेहोश हो गई।सूचना पर परिजन युवती को अस्पताल ले गए। वहां से उसे अलीगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती के मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। युवती के चार भाई बहनों में वह सबसे छोटी थी। परिवार मे मातम का माहौल है।