नागपुर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को ऐतिहासिक जीत मिली है। इसके बाद अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर लोग प्रयास लग रहे हैं। इस मामले में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है।चुनावी नतीजे आने के बाद उन्होंने बताया कि महाराज के अगले मुख्यमंत्री का निर्णय भारतीय जनता पार्टी सहित तीन दल शिवसेना और एनसीपी के नेताओं के द्वारा सामूहिक रूप से लिया जाएगा।देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि मैं दोपहर में वर्षा बंगला (मुख्यमंत्री आवास) गया और सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनको जीत की बधाई दी। वहीं राज्य के नए मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन में शामिल तीनों दल भाजपा, शिवसेना और एनसीपी नेता मिलकर यह तय करेंगे कि आखिरकार अगला महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा?संजय राउत पर फडणवीस का तंजदेवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी की हार के बाद सीटें चोरी होने का आरोप लगाने के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत पर की आलोचना की। शिवसेना नेता पर पांच करते हुए डिप्टी सीएम सीएम ने कहा कि कभी-कभी किसी को आत्ममंथन करने की जरूरत होती है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की और राज्य में गठबंधन की सत्ता बरकरार रहने पर उन्हें बधाई दी।अमित शाह ने दी बधाईकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजीत पवार और देवेंद्र फड़नवीस को बधाई दी, क्योंकि महायुति गठबंधन विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत विकास की जीत है और लोगों को यह भी कहा कि उनका गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति पर काम करेगा।