For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी ने रखा करवा चौथ का व्रत लेकिन पूजा खत्म होते ही पत्नी ने पति की बाहों में तोड़ दिया दम

पति की लंबी उम्र के लिए पत्नी ने रखा करवा चौथ का व्रत लेकिन पूजा खत्म होते ही पत्नी ने पति की बाहों में तोड़ दिया दम

11:49 AM Oct 21, 2024 IST | editor1

राजस्थान के अजमेर जिले में एक बहुत ही दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है,जहां एक महिला ने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था लेकिन फिर पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देर रात एक सड़क हादसा हुआ जिसमें 30 साल की मनदीप कौर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पति मामूली रूप से घायल है। दंपत्ति की दो बेटियों को भी हल्की चोटें आई हैं।

Advertisement

Advertisement

पुलिस का कहना है कि करवा चौथ का व्रत खोलने के बाद मनदीप और पति गुरप्रीत दोनों बेटियों के साथ स्कूटर पर घूमने जा रहे थे पूरा परिवार खुश था और फॉयसागर रोड पर धीमी गति से स्कूटर चल रहा था। इसी दौरान बुलेट पर आए दो लड़कों ने स्कूटर को तेजी से टक्कर मारी । टक्कर इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि मनदीप की गर्दन बुलेट बाइक के टायर में फंस गई।

Advertisement

मौके पर तुरंत क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस पहुंची और बाइक सवार दोनों लड़कों को हिरासत में लिया। काफी प्रयास के बाद मनदीप को बाइक के टायर में से निकल गया। पति गुरप्रीत और पुलिस मनदीप को लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक मनदीप की मौत हो चुकी थी। मनदीप के शव को लेकर काफी देर तक उसके पति गुरप्रीत वहीं बैठे रहे और रोते रहे।

पुलिस का कहना है कि एक बेटी की उम्र 12 साल और दूसरी बेटी की उम्र 8 साल है। उन दोनों के सामने उनकी मां की इस तरह से जान जाना बेहद दुखद है। दोनों बच्चियां सदमे में है। पुलिस ने कहा यह इस तरह का सड़क हादसा हमने पहली बार देखा है जब बाइक के टायर में गर्दन फंस गई हो। इस घटना के बाद लोग इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने बुलेट सवार दोनों युवकों को बुरी तरह पीटा और उसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया ।

Advertisement
×