अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

पति की याद में बहुत रो रही थी पत्नी, फिर भी मन लगाकर घर जा काम करती थी, पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले हुए खुलासे

11:38 AM Dec 04, 2024 IST | editor1
Advertisement

राजस्थान के सीकर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला अपने पति की याद में बिलख-बिलखकर रोती थी। उसके आंसू देख हर किसी को उस पर दया आ रही थी। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई थी।

Advertisement

Advertisement

जब घर की छानबीन की गई, तो पुलिस को शक हुआ। क्योंकि महिला का रो-रोकर बुरा हाल था और घर चकाचक पड़ा हुआ था। इतनी साफ-सफाई देख पुलिस लगा कि कुछ ऐसा है तो गलत है। महिला से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

Advertisement

Advertisement

राजस्थान के सीकर के सदर थाना इलाके में दो दिन पहले युवक का शव घर के बाहर मिलने की वारदात का पर्दाफाश हो गया है। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने खुद अपने पति के शव को घर के बाहर डाल दिया। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।

थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि पूर्णाराम का शव घर के बाहर ही सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला था। उसकी पत्नी सुनीता उसके पास बैठकर बिलख बिलखकर रो रही थी। शव मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और वहां डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पूर्णाराम के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। पुलिस ने जब आसपास और परिवार के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि वह शराब पीने का आदि था। उसकी शराब पीने के बाद अक्सर अपनी पत्नी से कहासुनी भी होती थी।

जांच में यह भी सामने आया कि पूर्णाराम के कमरे में घटना के बाद साफ सफाई थी और कमरा भी व्यवस्थित था। साथ ही घर के गेट तक सफाई की हुई थी। ऐसे में अंदेशा था कि सुबह या देर रात को साफ सफाई की गई। आमतौर पर ऐसा कोई भी नहीं करता। पुलिस ने संदिग्ध लगने पर मृतक पूर्णाराम की पत्नी से पूछताछ की तो घर में रात को साफ-सफाई करने की बात पर उसने कहा कि सुबह उसे साफ-सफाई नहीं करनी पड़े इसलिए रात को ही कर दी। कई बार पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी सुनीता ने अलग-अलग बात बताई। लेकिन आखिरकार उसने गुनाह कबूल कर लिया।

Advertisement
Advertisement
Next Article