हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत  355 विद्यार्थियों ने किया था प्रतिभाग

निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत, 355 विद्यार्थियों ने किया था प्रतिभाग

01:40 PM Jul 14, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

The winners of the essay competition were awarded, 355 students had participated

Advertisement

अल्मोड़ा, 14 जुलाई 2024- लोक प्रबंध विकास संस्था द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह राजकीय इंटर कॉलेज सुनौली में संपन्न हुआ।

Advertisement


इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने परिवेश को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छता को अपनी आदत का हिस्सा बनने पर बल दिया, इसके लिए ग्राम स्तर पर सामूहिक प्रयास की जरूरत बताई ।

Advertisement


संस्था संचालक ईश्वर जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा यह प्रतियोगिता पिछले 27 वर्षों से आयोजित की जा रही हैं । कक्षा 4 से कक्षा 12 तक के बच्चों के बीच आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में इस वर्ष 35 विद्यालयों के 355 बच्चों ने भाग लिया ।


कनिष्ठ, मध्य तथा वरिष्ठ वर्ग के लिए विषय क्रमशः घर और विद्यालय में साफ सफाई, मेरा गांव और स्वच्छता, तथा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत दिए गए थे।
प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सारकोट की तनुजा लोहानी ने प्रथम, श्रीराम विद्या मंदिर डोटियाल गांव की लिपिका नेगी ने द्वितीय,सरस्वती सर्व शिक्षा मिशन स्कूल बसोली की दीपिका नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि राजकीय इंटर का सुनौली के दीपक सिंह भाकुनी चतुर्थी स्थान पर रहे ।


प्रतियोगिता के मध्यम वर्ग में श्रीराम विद्या मंदिर डोटियाल गांव की महिमा तिवारी प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज सुनौली के गौरव सिंह भाकुनी दूसरे, कृषि इंटर कॉलेज विजयपुर पार्टी के लोकेश सिंह नेगी तीसरे तथा ज्ञानोदय बाल आदर्श पाठशाला डीनापानी की निधि वर्मा चतुर्थ स्थान पर रही ।
प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में श्रीराम विद्या मंदिर डोटियाल गांव की गीतांजलि कांडपाल प्रथम, कृषि इंटर कॉलेज विजयपुर पटिया के सरिता भाकुनी द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज डीनापानी के करन कुमार ने तृतीय तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सारकोट की ज्योति आर्य ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।


समारोह को जीबी पंत पर्यावरण संस्थान कोसी की वैज्ञानिक डॉक्टर हर्षित पंत, उपखंड विकास अधिकारी आनंद बल्लभ भट्ट, पूर्व अध्यापक किशोर तिवारी, तारा दत्त डंगवाल, क्षेत्रीय संसाधन पंचायत के अध्यक्ष चंपा मेहता एसएमसी अध्यक्ष ममता भाकुनी चंदन सिंह बिष्ट, गीतांशु जोशी आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नीरज जोशी तथा संचालन दीप्ति भोजक द्वारा किया गया।

Advertisement
Tags :
×