पिथौरागढ़। चिट फंड कंपनी के जरिए अनेक योजनाओं का प्रलोभन देकर लोगों से डेढ़ करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक महिला को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। फरार चल रही आरोपी प्रमिला पाण्डेय को जोधपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायालय द्वारा 2 जून 2022 को फरार घोषित किया गया था।राजस्थान से गिरफ्तार हुई फरार आरोपीपुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने राजस्थान के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करते हुए यह सफलता पाई। आरोप है कि प्रमिला ने पिथौरागढ़ जिले में लोगों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की थी।दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 30 नवंबर 2019 को दान सिंह कठायत व अन्य लोगों ने कोतवाली पिथौरागढ़ में अर्थ ग्रुप को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के मालिक व शाखा प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया कि वादी व अन्य खाता धारकों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लालच देकर उनके कुल 1 करोड़ 72 लाख 98 हजार 92 रुपये हड़प लिए गए।तहरीर पर पुलिस ने उस समय आईपीसी की धारा 406, 409, 420, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। कम्पनी का संचालन राजस्थान स्थित कार्यालय से किया जा रहा था, और आरोपी प्रमिला कम्पनी में प्रबंधक के रूप में कार्यरत थी।इस बीच, गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदल रही थी, लेकिन पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी प्रमिला पाण्डेय, पत्नी विजय पाण्डेय, निवासी 602 ए ब्लॉक, रिद्धि सिद्धि पार्क, नवरत्न कॉम्प्लेक्स, थाना मुवाना, हिरण नगरी, उदयपुर को आखिरकार दबोच लिया। उसे पिथौरागढ़ लाकर पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा है।