For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
किच्छा पहुंचने पर मिशन मोदी अगेन पीएम के प्रदेश अध्यक्ष समीम का जोरदार स्वागत।

किच्छा पहुंचने पर मिशन मोदी अगेन पीएम के प्रदेश अध्यक्ष समीम का जोरदार स्वागत।

05:10 PM Sep 07, 2019 IST | editor1

किच्छा @ मिशन मोदी अगेन पीoएमo अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी के प्रथम बार उधमसिंहनगर किच्छा के दरू ग्राम छिनकी पहुँचने पर माल्यार्पण कर स्वागत कर शॉल ओढ़ाकर व मेमोरेंडम देकर सम्मानित किया। इस दौरान दुर्रानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के सभी लोगो को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यो के बारे में अवगत कराएं और कहा कि सभी योजनाओं का लाभ ले जैसे कन्याधन ,वृद्धा पेंशन, इंटर पास छात्राओ को पचास हजार रू ,उज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर फ्री व आयुष्मान कार्ड के तहत अस्पतालों में निःशुल्क इलाज आदि कई योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि इसका लाभ ले। मोदी सरकार ने विकास की गंगा बहा दी है उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय यानी मुस्लिम समुदाय के लोग भाजपा में सुरक्षित है काग्रेस ने मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है जिला पंचायत के अलावा सभी पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम लहराएगा और काग्रेस का सूपडा साफ हो जायेगा इस दौरान उन्होंने शकील अहमद अंसारी को "मिशन मोदी अगेन पीoएमo"अल्पसंखयक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया शकील अहमद अंसारी ने कहा की जो जिम्मेदारी मुझे दी गयी है मे उसे ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करूगां और मोदी सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को जनजन तक पहुचाऊंगा इस दौरान खटीमा निवासी प्रदेश मंत्री मौ मुस्तकीम, रहीस अहमद सिद्दीकी,जहीर अहमद, मोहम्मद आसिफ अंसारी,इकरार अहमद अंसारी,हुसैन बख्श अंसारी,इमाम बख्श अंसारी,मोहम्मद बक्श अंसारी,तस्दीक हुसैन अंसारी,मुशर्रफ हुसैन अंसारी,मकसूद अंसारी,करीम बख्श,नबी हुसैन,अली अहमद,फाद अली अल्वी,अफसर अली,तस्लीम मंसूरी,इफ्तिखार मंसूरी,रफीक अंसारी, हनीफअंसारी,शाहिद अंसारी,रियासत केके,हाजीहनीफ,तारीक अंसारी,राशिद अंसारी
आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×