यूपी के चंदौली मे दरोगा का शव थाने की ही पानी की टंकी में मिलने से मचा बवाल, अब हर तरफ हो रही है चर्चा
यूपी के चंदौली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है यहां पुलिस थाने में संदिग्ध हालत में एक दरोगा का शव मिला है जिसके बाद हर जगह हड़कंप मच गया है। वहीं दरोगा की मौत को लेकर आप जगह-जगह चर्चाएं भी हो रही है।
फिलहाल दरोगा की मौत कैसे हुई अभी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। यह मामला चंदौली जिले के चकिया कोतवाली परिसर का है जहां थाने के दरोगा अशोक सिंह की कोतवाली परिसर में पानी की टंकी में सब मिला है। मृतक दरोगा की पीआरबी में तैनाती थीफिलहाल पुलिस ने शव को पानी की टंकी से निकलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया है।
इस मामले में मृतक दारोगा के बेटे का कहना है कि पापा के नंबर से ही 8:00 बजे कॉल आया था। इस दौरान यह कहा गया था कि दरोगा अशोक सिंह की तबीयत काफी खराब हो गई है। ऐसे में पूरे परिवार के साथ मऊ से चंदौली के लिए हम लोग रवाना हो गए लेकिन पूरे रास्ते में दोबारा फोन नहीं आया और उनकी मृत्यु की जानकारी दी गई । दरोगा के बड़े बेटे के मुताबिक दरोगा के मौत करीब 7 बजे हुई थी। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस के बयान पर संतुष्ट हैं।