सितंबर में भी नहीं मिलेगी राहत, इन राज्यों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
उत्तर-पश्चिम से लेकर मध्य और दक्षिण भारत में भारी बारिश का कहर अब भी जारी है। गुजरात में नदियां ऊफान पर हैं तो बांधों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। वडोदरा और जामनगर समेत कई जिले पानी से लबालब भरे नई। जामनगर से पिछले दो-तीन दिन में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे 15,000-20,000 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है।
हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन होने से 72 सड़कें बंद हैं। आंध्र प्रदेश में भूस्खलन और वर्षा जनित घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई है। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में बाढ़ के कारण अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना एक कम दबाव का क्षेत्र अवदाब में बदल गया और इसके प्रभाव से ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने हिमाचल में दो सितंबर तक राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है जिसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है।
वहीं राजधानी दिल्ली के बारे में मौसम विभाग ने रविवार से दो दिन के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में सितंबर माह की शुरुआत बारिश से होने का अनुमान है। इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इससे अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है।