स्कूटी पर के ले जा रहे थे पटाखे, अचानक खो बैठे नियंत्रण ब्लास्ट हुआ तो उड़ गए चीथड़े, एक की मौत, 6 घायल
दिवाली के दिन आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के एलुरु शहर में पटाखे लेकर जा रहे स्कूटी सवार युवक नियंत्रण खो बैठे। अचानक स्कूटी गिरने से उसमें रखे पटाखों में ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई। इस हादसे में 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जिनको उपचार के लिए लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पूरी घटना समीप में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है।
पटाखों में विस्फोट की घटना एलुरु शहर के रिहायशी इलाके में हुई है। जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, दो युवक स्कूटी से जा रहे थे। वह दीपावली मनाने के लिए पटाखे लेकर जा रहे थे। उनके पास थैली में पटाखे थे। अचानक उनकी स्कूटी का पहिया सड़क पर बने गड्ढे में पड़ गया, जिससे वह असंतुलित हो गए और मय स्कूटी के गिर गए।
तेजी से स्कूटी गिरने पर उनके पास मौजूद पटाखों की थैली नीचे गिर गई, जिसके गिरते ही उसमें जोरदार धमाका हो गया। अचानक हुए ब्लास्ट की चपेट में स्कूटी सवार युवक और आसपास खड़े लोग आ गए।हादसे में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।पटाखों के धमाका इतना जोरदार था कि स्कूटी चालक के चिथड़े उड़ गए और शरीर के अंग इधर उधर बिखर गए। वहीं स्कूटी पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास खड़े लोग भी ब्लास्ट की चपेट में आ गए।
हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। साथ ही लोगों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग हादसे की चपेट में आए लोगों की मदद के लिए पहुंचे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, मृतक शख्स को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के परिजनों को सूचना मिली तो उनमें चीख-पुकार मच गई। परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। त्योहार के दिन हुए हादसे से पीड़ित परिवारों में मातम पसरा हुआ है। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।