हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा में बैखोफ हुए चोर  पुरानी घटनाओं का अनावरण नहीं  नई घटनाएं पुलिस के लिए बनी मुसीबत

अल्मोड़ा में बैखोफ हुए चोर, पुरानी घटनाओं का अनावरण नहीं, नई घटनाएं पुलिस के लिए बनी मुसीबत

01:52 PM Aug 06, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Thieves are fearless in Almora, old incidents are not being revealed, new incidents are becoming a problem for the police

Advertisement

अल्मोड़ा, 6 अगस्त 2024—

Advertisement

अल्मोड़ा के नगर क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के पुरानी घटनाओं का अनावरण करने से पूर्व ही चोर एक नई घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसके चलते लोगों के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।

Advertisement


नया मामला अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के पांडेखोला का है जहां बीती रात(सोमवार की रात) चोरों ने एक जनरल स्टोर में चोरी का प्रयास किया। दुकान के ताले तोड़ दिये गये हालांकि दुकान से कोई नकदी या सामान की चोरी की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।


घटनाक्रम के मुताबिक पांडेखोला बाईपास निवासी भानु भाष्कर का पांडेखोला बाईपास के पास जनरल स्टोर है। दुकान से कुछ ही दूरी पर उनका घर है। मंगलवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो शटर में लगे दोनों ताले टूटे देख उनके पैरो तले जमीन खिसक गई।
आनन फानन में उन्होंने शटर उठाकर दुकान चेक करी तो दुकान से कोई भी सामान व नगदी चोरी नहीं हुई थी। जिससे उन्होंने राहत की सांस ली। लेकिन चोरी की घटना से इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।


घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम घटनास्थल पहुंची। उन्होंने आस पास के लोगों से मामले को लेकर जानकारी ली। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बताते चलें कि बीते 29 जुलाई को चोरों ने नगर के सेलाखोला स्थित नया बाजार में जीतेंद्र वर्मा की ज्वैलरी की दुकान खंगाल दी थी। चोर दुकान का ताला तोड़ 10 ग्राम सोना व ढाई किलो चांदी लेकर फरार हो गए थे।


इससे पहले बीते 22 जुलाई को खोल्टा पीडब्ल्यूडी चीफ आफिस के पास दिनेश चंद्र जोशी की दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया था।नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों व व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। घटनास्थल पहुंचे लक्ष्मेश्वर वार्ड के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि नगर में बढ़ती चोरी की घटनाएं चिंताजनक है। उन्होंने पुलिस से चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।

Advertisement
Tags :
×