सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में एक सस्ता साल भर का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है इसमें यूजर्स डेली 2GB का डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पा सकते हैं। बीएसएनएल धीरे-धीरे देश में अपना विस्तार कर रहा है। ऐसे में प्राइवेट कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान्स के मुकाबले बीएसएनएल लोगों को काफी सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है।आपको बता दे कि अगर आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं तो बीएसएनल एक बेहद सस्ता प्लान लेकर आया है। जिसमें आपको डेली 2GB डेटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस भी मिलेगा। इसकी कीमत 2399 है इस प्लान के साथ ही आप केवल ₹5 की डेली खर्चे पर कई सुविधाओं का एडिशनल लाभ भी पा सकते हैं।799 रुपये वाला प्लानबीएसएनल का 799 का प्लान भी काफी पॉप्युलर है यह वार्षिक प्लान है जिसकी वैलिडिटी 365 दिनों की होती है। इस प्लान में डेली का खर्च से ₹5 का है। आप डेली ₹5 खर्च करके दिन भर अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं और 2GB डेटा भी पा सकते हैं।साल भर तक सिम रहेगा एक्टिवआपको बता दें कि अगर आप भी इस प्लान को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसमे मिलने वाली सुविधा बस शुरूआती 60 दिनों के लिए ही प्रदान कराई जाती है। आपको कॉलिंग और डेटा की सुविधा महज 60 दिनों के लिए दी जाती है।इसके बाद यह सुविधा बंद हो जाती है लेकिन आपका सिम पूरे 365 दिनों तक एक्टिव रहेगा जिससे आपके सिम पर इनकमिंग कॉल की सुविधा चालू रहेगी। आउटगोइंग सुविधा के लिए आपको टॉप अप प्लान अलग से लेना पड़ेगा। ये प्लान ऐसे लोगों के लिए बेस्ट माना जाता है जो कम कीमत में अपना सिम एक्टिव रखना चाहते हैं।