एलपीजी सिलेंडर की कीमत से आज सभी परेशान है क्योंकि यह महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि हर किसी का सिरदर्द बन गयी है। वही एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब सिलेंडर पर भारी छूट दी जा रही है।सिलेंडर बुक करने वालों के लिए यह डील बेहद खास है आईए जानते हैं क्या है ऑफर और कितने की मिल रही है छूटएलपीजी गैस सिलेंडर पर अब जबरदस्त ऑफर मिलने वाला है। एचपी, इंडेन, भारत, आप जिस भी सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं, आपको यह ऑफर मिल सकता है।लेकिन यह ऑफर हर किसी पर लागू नहीं हो रहा है यह डील क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। यह ऑफर एक्सिस बैंक के यूजर्स को दिया जा रहा है। आपको बता दे कि अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए नहीं है लेकिन यह ऑफर सिर्फ एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को दिया जा रहा है।इसकी मदद से आप एलपीजी गैस सिलेंडर पर 10% तक का कैशबैक पा सकते हैं। यह ऑफर केवल लिमिटेड टाइम के लिए है। उपयोगकर्ता इस ऑफर का लाभ उठाकर सिलेंडर पर भारी छूट पा सकते हैं।आप एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए गैस सिलेंडर बुक करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। तभी आपको 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा। आपको बता दे की 10% की छूट के बाद आपको सिलेंडर में 85 रुपए की छूट मिलेगी।