Paraguayan swimmer Luana Alonso: पेरिस ओलंपिक 2024 में आए दिन अजीबोगरीब बाते सुनने को मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि परागुआयन स्विमर लुआना अलोंसो को लेकर आया है जिन्हें ओलंपिक से कथित तौर पर केवल इसलिए बाहर किया गया है क्योंकि वो 'हद से ज्यादा खूबसूरत' हैं।बताया जाता है कि परागुआयन स्विमर लुआना अलोंसो ओलंपिक से निकाल दिया गया था और यह खबर आग की तरह हर जगह फैल गई थी। बताया जा रहा था कि उनकी खूबसूरती की वजह से दूसरे खिलाड़ी काफी डिस्ट्रक्ट होते थे और वह गोल से भटक जाते थे और वह अपने गेम पर फोकस भी नहीं कर पा रहे थे। ऐसा बताया जाता है कि 20 वर्षीय लुआना के छोटे कपड़े उनका बेकार व्यवहार टीम के माहौल को खराब कर रहा था।सुंदर होने की वजह से ओलंपिक से बाहर हुईं महिला स्विमर?बताया जाता है लुआना अलोंसो अपनी टीम को छोड़कर डिजनीलैंड पेरिस घूमने भी चली गई थी। कुछ लोगों का कहना है कि छोटे कपड़े और दूसरे के साथ उनका व्यवहार काफी खराब था जिसकी वजह से लोग डिस्ट्रक्ट भी होते थे। इतना ही नहीं यह भी कहा गया कि वह ऑफिशल किट के बजाय अपने खुद के कपड़े पहन रही थीं।ओलंपिक से बाहर निकालने की खबरों पर बोलीं लुआना अलोंसोजैसे यह सारी खबरें बढ़ने लगी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इन सबको खारिज कर दिया और बताया कि उन्हें निकाला नहीं गया है। उन्हें गलत जानकारी फैलाने वालों को लताड़ भी लगाई और उन्होंने कहा कि वो झूठ से प्रभावित नहीं होंगी और ना ही कुछ और बयान देंगी।लुआना अलोंसो ने किया रिटायरमेंट का ऐलानआपको बता दे की लुआना अलोंसो 27 जुलाई को हुए महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइंग मे .24 से रह गई थी। इसके तुरंत बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा कि वह 18 साल से स्विमिंग कर रही है और उनके इमोशंस भी से जुड़े हुए हैं।उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें खुशी है कि उनका आखिरी मुकाबला ओलंपिक में होगा। बता दें कि लुआना पहले 17 साल की उम्र में टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुकी हैं।