हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
ओलंपिक से इस स्विमर को निकाल दिया गया था  इनकी खूबसूरती ही बनी थी इनकी दुश्मन  जाने कौन है यह

ओलंपिक से इस स्विमर को निकाल दिया गया था, इनकी खूबसूरती ही बनी थी इनकी दुश्मन, जाने कौन है यह?

12:31 PM Aug 09, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

Paraguayan swimmer Luana Alonso: पेरिस ओलंपिक 2024 में आए दिन अजीबोगरीब बाते सुनने को मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि परागुआयन स्विमर लुआना अलोंसो को लेकर आया है जिन्हें ओलंपिक से कथित तौर पर केवल इसलिए बाहर किया गया है क्योंकि वो 'हद से ज्यादा खूबसूरत' हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

बताया जाता है कि परागुआयन स्विमर लुआना अलोंसो ओलंपिक से निकाल दिया गया था और यह खबर आग की तरह हर जगह फैल गई थी। बताया जा रहा था कि उनकी खूबसूरती की वजह से दूसरे खिलाड़ी काफी डिस्ट्रक्ट होते थे और वह गोल से भटक जाते थे और वह अपने गेम पर फोकस भी नहीं कर पा रहे थे। ऐसा बताया जाता है कि 20 वर्षीय लुआना के छोटे कपड़े उनका बेकार व्यवहार टीम के माहौल को खराब कर रहा था।

Advertisement

Advertisement

सुंदर होने की वजह से ओलंपिक से बाहर हुईं महिला स्विमर?

बताया जाता है लुआना अलोंसो अपनी टीम को छोड़कर डिजनीलैंड पेरिस घूमने भी चली गई थी। कुछ लोगों का कहना है कि छोटे कपड़े और दूसरे के साथ उनका व्यवहार काफी खराब था जिसकी वजह से लोग डिस्ट्रक्ट भी होते थे। इतना ही नहीं यह भी कहा गया कि वह ऑफिशल किट के बजाय अपने खुद के कपड़े पहन रही थीं।

ओलंपिक से बाहर निकालने की खबरों पर बोलीं लुआना अलोंसो

जैसे यह सारी खबरें बढ़ने लगी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इन सबको खारिज कर दिया और बताया कि उन्हें निकाला नहीं गया है। उन्हें गलत जानकारी फैलाने वालों को लताड़ भी लगाई और उन्होंने कहा कि वो झूठ से प्रभावित नहीं होंगी और ना ही कुछ और बयान देंगी।

लुआना अलोंसो ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

आपको बता दे की लुआना अलोंसो 27 जुलाई को हुए महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइंग मे .24 से रह गई थी। इसके तुरंत बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा कि वह 18 साल से स्विमिंग कर रही है और उनके इमोशंस भी से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें खुशी है कि उनका आखिरी मुकाबला ओलंपिक में होगा। बता दें कि लुआना पहले 17 साल की उम्र में टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

Advertisement
×