इस बार दिवाली पर सोना पहुंचा 82000 के पार, मार्केट में इतनी है डिमांड की इस वजह से आया उछाल
दिवाली से पहले सोने का भाव हाई हो गया है। जोरदार डिमांड के चलते दिल्ली एनसीआर के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ₹1000 बढ़ गई है जिसके साथ अब सोना 82400 हो गया है।
बताया जा रहा है की दिवाली से पहले जोरदार डिमांड के चलते दिल्ली में 99.9 फिसड्डी शुद्धता वाला सोने का भाव ₹1000 बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद 10 ग्राम सोने का मूल्य 82400 हो गया है। 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 1,000 रुपये चढ़कर 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है। इससे पहले धनतरेस के दिन 29 अक्टूबर 2024 को 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 81,400 रुपये और 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
कारोबारियो का कहना है कि सोने की कीमतों में तेज उछाल दिवाली के दौरान बढ़ती हुई मांग की वजह से हुआ है। ऐसे में लोकल ज्वेलर्स की भारी बिक्री हो रही है। पिछले एक साल में सोने के दामों में 35 फीसदी का उछाल आ चुका है। 29 अक्टूबर 2023 को सोने की कीमत 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जो अब 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
वहीं अगर बात की जाए चांदी की कीमत तो की तो चांदी की कीमत ₹100000 के पार पहुंच गई है। ₹1300 के उछाल के बाद चांदी 1.01 लख रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। इसका भाव 99,700 रुपये प्रति किलो था। चांदी की कीमतों में भी एक साल में 36 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। बीते वर्ष 29 अक्टूबर को चांदी का भाव 74,000 रुपये प्रति किलो था जो अब 1,01,000 रुपये प्रति किलो हो गया है।