अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

इस सर्दी चाय की चुस्की लेना पड़ जाएगा महंगा, टाटा बढ़ाने वाली है चाय के दाम, यह रहा पूरा प्लान

07:19 PM Oct 24, 2024 IST | editor1
Advertisement

अक्टूबर महीने का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है। कुछ दिनों बाद सर्दियों का मौसम भी पूरी तरह आ जाएगा और लोग ऐसे मौसम में चाय पीना काफी पसंद करते हैं लेकिन इस सर्दी चाय की चुस्की के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पर सकते हैं। देश की बड़ी चाय कंपनियों में आने वाली टाटा टी अपनी कीमतों को बढ़ाने जा रही है।

Advertisement

Advertisement

टाटा टी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली चाय है साथ ही देश के सबसे पुरानी चाय कंपनियों में से एक है लेकिन अब टाटा टी कंपनी में अपना पूरा प्लान बनाया है आईए जानते हैं इसके बारे में

Advertisement

टाटा टी करेगी कीमतों में इजाफा

Advertisement

टाटा टी अगले महीने से अपने ब्रांड में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी का इरादा अपने लाभ को ज्यादा कमाना है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक सुनील डिसूजा का कहना है की मूल कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को कुल मात्रा में वृद्धि की उम्मीद है जो शहरी क्षेत्र में बाढ़, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुस्ती और विकास में सामान्य मंदी जैसे कारणों से प्रभावित हुई थी।

राजस्व में 11 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफे में एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने वाली कंपनी को लगता है कि आपूर्ति में व्यवधान के कारण इस साल चाय की कीमतों में 25% से अधिक की वृद्धि हुई है।

28 फीसदी है टाटा की हिस्सेदारी

टाटा की देश में चाय खुदरा बाजार में लगभग 28 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है। चाय की कीमतों में वृद्धि के बारे में बताते हुए डिसूजा ने कहा कि कुल चाय उत्पादन में 20% की गिरावट आई है और इसके अलावा निर्यात में वृद्धि हुई है। चाय बोर्ड ने सामान्य रूप से दिसंबर के मध्य के बजाय नवंबर के अंत में चाय की पत्तियों को तोड़ने का काम बंद करने का फैसला किया है जिससे इसकी आपूर्ति पर अधिक प्रभाव पड़ेगा।

टाटा कंज्यूमर के शेयर में इजाफा

बुधवार को टाटा कंज्यूमर के शेयर में इजाफा देखने को मिला। आंकड़ों के अनुसार बीएसई पर टाटा कंज्यूमर के शेयर 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 1014.85 रुपए पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अनुसार टाटा कंज्यूमर का शेयर 1016.85 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंचा।

7 मार्च 2024 को कंपनी का शेयर 1,254.36 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया था। पिछले साल 26 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 861.39 रुपए के साथ 52 हफ्तों के लो पर था। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 1,00,409.62 करोड़ रुपए है।

Advertisement
Advertisement
Next Article