हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा  बेस अस्पताल में बने नए पानी के टैंक की दीवार को खतरा  ए ब्लॉक से मरीजों को हटाया

अल्मोड़ा: बेस अस्पताल में बने नए पानी के टैंक की दीवार को खतरा, ए ब्लॉक से मरीजों को हटाया

07:51 AM Oct 08, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Almora: Threat to the wall of the new water tank built in Base Hospital, patients removed from A Block.

Advertisement

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के मेडिकल काँलेज के बेस अस्पताल के एक ब्लाक से मरीजों को हटा दिया है।
इसका कारण है पानी का एक टैंक की खस्ताहाल हो रही दीवार।

Advertisement


जी हाँ, यह आशंका है कि 2023-24 में बना टैंक कभी भी पूरे ब्लाक को तबाह कर सकता है। अब निर्माण ऐंजेसी ने पाईप से सपोर्ट देकर दीवार को रोका है। अगर बारिश हुई तो कई लोगों की जान जा सकती है।

Advertisement


पहाड़ के स्वास्थ्य सुविधायें बेहत्तर हो इसके लिए अल्मोड़ा में मेडिकल काँलेज की स्थापना की गई है।यहां एक बड़ा पानी का टैंक बनाया गया जो परिसर के फायर सुरक्षा के मद्देनजर बनाया गया, लेकिन निर्माण ऐंजेसी राज्य में किस तरह काम कर रही है इसका उदाहरण बेस अस्पताल में बनाया गया यह पानी का टैंक है।


मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जिसकी दिवार एक ब्लाक में कभी भी गिर सकती है ।
अभी जबकि टंकी में बिना पानी डाले ही दरार आ गयी है, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने ब्लाक को खाली कर दिया है।


एक करोड़ से अधिक की लागत से यूपी निर्माण निगम के टैंक में दरार और दिवार झुकने से निर्माण कार्यों पर कई सवाल उठ रहे है। मामले की गंभीरता को देखते हुऐ डीएम ने भी जांच की बात कही है।

Advertisement
Tags :
×