किच्छा: प्रेमी से मिलने के लिए प्रेमिका ने घर वालों को दे दी नींद की दवा, चोरी भी की और कह दिया यह चोरों की करामात
Kichcha: To meet her lover, girlfriend gave sleeping medicine to her family members, said that this is the work of thieves
किच्छा क्षेत्र में परिवार के सदस्यों के बेहोश होने और घर मे चोरी होने की घटना का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा।प्रेम प्रसंग के चलते खाने में मिलायी गयी थी नींद की गोलियां,नींद की गोलियां खिलाने वाली घटना को चोरी का एंगल दिखाने के लिए घर में रखे गहने व नकदी भी की गई चोरी,किच्छा पुलिस ने घटना में शामिल 01 महिला सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार,आरोपियों से चोरी की नकदी और गहने बरामद।
किच्छा/ उधमसिंह नगर, 28 जुलाई 2024- किच्छा में प्रेमी और प्रेमिका ने मिलन में बाधा ना पहुंचे इसलिए प्रेमिका के परिवार जनों को नींद की गोलियां खिला दी, दोनों ने बाद में इसे लूट पाट और चोरी का स्वरूप देते हुए नकदी व गहने भी चुरा लिए।
लोग इसे चोरी का दुस्साहसिक वारदात समझने लगे थे लेकिन पुलिस जांच में मामला अलग ही निकल गया और पता लगा कि यह जाल मिल कर ही तैयार किया गया है।
बीते 24 जुलाई को चौकी कोलकाता फॉर्म क्षेत्र के गांव से सूचना प्राप्त हुई की एक ही घर के कई सारे लोग बेहोशी की हालत में है और पूरी रात से सो रहे हैं , तथा अभी जाग नहीं रहे हैं और उनके घर में चोरी भी हुई है इस सूचना की प्राथमिक की जांच के लिए प्रभारी निरीक्षक किच्छा मय टीम के मौके पर गए तो घर के कुछ लोग पूरी रात से दोपहर तक लगातार सो ही रहे थे तथा उनकी तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ रही थी । उनका यह कहना था कि रात में किसी ने उनको बेहोश किया और घर में रखे गहने और नगदी चोरी कर लिए ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार उक्त घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया।
जॉंच टीम द्वारा गहन जांच और पूछताछ की गई तो प्रकाश में आया कि इस परिवार की एक महिला का अपने ही गांव के पड़ोसी अमन सिंह के साथ प्रेम प्रसंग है। अमन सिंह को यह पता था कि महिला का पति अमृतसर गया है, तो अमन सिंह ने महिला से सारी रात मिलने की बात कही तो महिला ने उसे रात में घर के सदस्यों द्वारा देख लेने और सभी को पता चल जाने की बात कही ।
तब दोनों ने मिलकर घर के सभी सदस्यों को रात के खाने में नींद की गोलियां मिलाकर सुला देने का षड्यंत्र रचा । महिला ने घर में मौजूद सभी सदस्यों और मेहमानों को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिला दी ताकि वह गहरी नींद में सो जाए और उन दोनों को प्रेम प्रसंग करते ना देख पाए ।
उसके बाद अपने घर वालों को गुमराह करने के लिए दोनों ने मिलकर घर में रखे गहने व नगदी चोरी भी कर लिए ताकि किसी को किसी भी प्रकार का शक ना हो।
आवश्यक जांच व पूछताछ के बाद महिला और अमन सिंह को चोरी गए गहनों व नगदी के साथ अंतर्गत धारा 135, 305 a भारतीय न्याय संहिता के गिरफ्तार कर लिया गया है।