यूपी के कुशीनगर में खेत की फसल को नीलगाय से बचाने के लिए किसानों ने तारबाढ़ लगाए थे और उसमें करंट भी दौड़ाया था। किसान को ऐसा करना एक मामा भांजे समेत तीन युवको के लिए जानलेवा बन गया।तारबाड़ के करंट की चपेट में आकर तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों रात करीब 10:00 बजे घर से गायब थे। परिवार जनों ने जब मंगलवार को सुबह रामकोला पुलिस को बताया कि तीनों युवक घर से गायब है। इसके बाद पुलिस के तीनों को ढूंढने के लिए निकल पड़ी। पुलिस ने युवको के मोबाइल नंबर सर्विलांस लगा दिए और गांव के पास ही खेत पर लोकेशन मिली।पुलिस पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने तीन लाशों को देखा तो गांव में कोहराम मच गया। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां पहुंची। हादसे के चलते गांव वाले काफी गुस्सा हो गए। किसी तरह समझाकर उन्हें शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर अफसरों ने भी स्थिति का जायजा लिया है। कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के सुपहा महतो टोला में यह दुर्घटना हुई है। यहां के रहने वाले लहरी कुशवाहा पुत्र प्रभुनाथ कुशवाहा ने अपने घर के पीछे स्थित खेत में भिंडी- बोड़ा जैसी सब्जियों की खेती की है। गांव वालों का कहना है की फसलों को नीलगाय से बचने के लिए खेत के चारों तरफ तार लगाए गए हैं जिसमें घर से ही परिवार के लोग स्विच के जरिए करंट प्रवाहित करते हैं सोमवार की रात भी तर में कारण प्रवाहित हो रहा था।गांववालों ने पुलिस को बताया कि सन्नी शर्मा उर्फ राहुल (उम्र 20 वर्ष) पुत्र फूलबदन शर्मा निवासी कोटवा थाना कप्तानगंज अपनी ननिहाल में आया था। सन्नी, उसका मामा अमरजीत शर्मा उर्फ छट्टू ( उम्र 30 वर्ष) पुत्र रामहरि शर्मा और इसी गांव का राकेश कुशवाहा (उम्र 22 वर्ष) पुत्र स्व ज्ञान कुशवाहा रात करीब दस बजे एक साथ निकले और गायब हो गए। रात में ग्रामीणों ने उनके तलाश के मगर कोई खेतों की तरफ नहीं गया सुबह करीब 9:30 बजे अमरजीत के भाई सुधीर ने रामकोला थाने में तीनों के गायब होने की सूचना दी।तीनों को मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया गया। पुलिस ने कुछ देर बाद मोबाइल नंबर को सर्विलांस के जरिए चेक किया तो उनकी लोकेशन गांव के खेत के पास ही मिली। रामकोला के प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह दल बल के साथ लोकेशन चेक करते हुए मौके पर पहुंचे। ग्रामीण भी पुलिस के पीछे लहरी कुशवाहा के घर के पीछे स्थित सब्जी के खेत की ओर गए तो तीनों की लाश पड़ी थी। तीनों की मौत की सूचना पाकर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए।घटना की सूचना पाकर स्थिति का जायजा लेने एसपी संतोष मिश्रा और एसपी रितेश कुमार सिंह भी गांव पहुंचे पुलिस जब लहरी कुशवाहा के घर पहुंची तो वहां ताला बंद था और पूरा परिवार वहां नहीं था।