हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा में इन तीन सड़कों पर आवाजाही है पूरी तरह बंद  जाने से पहले चेक करें

अल्मोड़ा में इन तीन सड़कों पर आवाजाही है पूरी तरह बंद, जाने से पहले चेक करें

11:50 AM Aug 07, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

अल्मोड़ा पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण सड़कों को बंद कर दिया गया है। सड़क मार्ग बंद होने का यह सिलसिला अभी भी जारी है। मंगलवार को भी जिले के तीन आंतरिक मार्ग पर वाहनों को बंद कर दिया गया। इस कारण वाहन चालकों और इन सड़कों से प्रभावित होने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क मार्गों पर भूस्खलन भी हो गया और भूस्खलन होने के कारण मालवा और बोल्र्डर मुख्य मार्ग पर आकर गिर गए। इस कारण इन मार्गों को तुरंत पूरी तरह से बंद कर दिया गया। मंगलवार को भी जिले में तीन मार्गो में वाहनों का आना-जाना पूरी तरह ठप रहा। बाहरी क्षेत्र से आने वाले वाहन चालक कई किलोमीटर लंबा फेरा लगाकर अपने गंतव्य तक पहुंचे।

Advertisement

Advertisement

इन सड़कों से प्रभावित होने वाले 20 गांव की करीब 12000 आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय से भी कट गया है। मार्ग बंद होने के कारण अब स्थानीय लोग जरूरत के सामान की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। जबकि अलग-अलग कामों से जिला मुख्यालय आने वाले ग्रामीणों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इन मार्गों पर थमी है रफ्तार

आरतेाला- जागेश्वर- नैनी मोटर मार्ग, पंतकोटली मोटर मार्ग, वल्मरा- गुलदेख मोटर मार्ग।
जिले में बंद पड़ी सड़कों को खाेलने के लिए सूचना मिलते ही वहां लोनिवि व पीएमजीएसवाई की जेसीबी भेजी जा रही हैं। सभी मार्गों को जल्द सुचारू कर दिया जाएगा।

विनीत पाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, अल्मोड़ा।

Advertisement
×