अल्मोड़ा, 26 जुलाई 2024कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूत दिनेश बिष्ट को फलसीमा शहीद स्थल पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीद की माता, बिशनी देवी, को नमन करते हुए माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। शहीद दिनेश बिष्ट ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी थी और उनके बलिदान को स्मरण करने के लिए प्राथमिक फलसीमा के बच्चों द्वारा एक रैली निकाली गई।कार्यक्रम का आयोजन शहीद की स्मृति को जीवित रखने और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए किया गया। इस मौके पर शहीद की माता बिशनी देवी ने कहा, "मुझे गर्व है कि मेरे बेटे ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यह देशभक्ति का जीवंत उदाहरण है, और मैं चाहती हूँ कि हमारे बच्चों में भी यही भावना बनी रहे।"शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाए और वीर सैनिकों की वीरता का गुणगान किया। इस कार्यक्रम ने स्थानीय समुदाय में देशभक्ति और एकता की भावना को मजबूत कियारैली में प्राथमिक फलसीमा के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भाग लिया और शहीद के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। इस आयोजन में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें मनोज सनवाल, गीता मेहरा, गोविंद मेहरा, और प्राथमिक फलसीमा के अध्यापक हेमंत जोशी, मनोज भंडारी, मंटू टीटू सिंह, मनोज बिष्ट, राजू भंडारी, राहुल बिष्ट, भूपाल सिंह, किशन बिष्ट, प्रशांत बिष्ट, और पद्मा देवी शामिल रहे।