हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अपने कुंवारेपन से परेशान होकर लड़के  ने भोलेनाथ को लिखी चिट्ठी  नाम पता पढ़ते ही हिल गया इंटरनेट  देखिए

अपने कुंवारेपन से परेशान होकर लड़के ने भोलेनाथ को लिखी चिट्ठी, नाम पता पढ़ते ही हिल गया इंटरनेट, देखिए

12:42 PM Aug 06, 2024 IST | उत्तरा न्यूज डेस्क
Advertisement

सावन के इस पवित्र महीने में शिव भक्त अपने-अपने तरीके भोले नाथ को मानने में जुटे हुए है। साथ ही भोलेनाथ से अपनी मुरादें पूरी करवाने के लिए व्रत भी रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर भक्ति भाव से जुड़े कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसमें पढ़कर इंटनेट तक हिल गया।

Advertisement

यह चिट्ठी एक ऐसे लड़के की है जो कुंवारा है और अपने इस कुंवारेपन से परेशान होकर उसने शादी की मुराद लेकर भोलेबाबा से गुहार लगाई है। लड़के ने चिट्ठी के माध्यम से कहना चाहा है कि उसकी कोई प्रेमिका नहीं है और घरवाले भी शादी नहीं करवा रहे हैं। लड़के ने अपनी उम्र 26 साल बताई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस चिट्ठी में लिखा गया है, "महाराज मैं 26 वर्ष का हो गया हूं।और मुझसे कोई लड़की प्यार नहीं करती. ना ही मेरे घरवाले शादी करवा रहे हैं। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि इस सावन के महीने में किसी लड़की की मति मेरे ऊपर फेर दीजिए ताकि आगे की बात बढ़ाकर मैं उससे शादी कर सकूं।

Advertisement
Advertisement

महाराज ऐसा करने पर मैं आपको 2 बोरा भांग और 1 किलो गांजा चढ़ाऊंगा। चिट्ठी में लड़के ने अपना नाम फेकन दास बताया है। उसने यह चिट्ठी कैलाश पर्वत पर भेजी है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव कैलाश पर्वत पर ही रहते हैं वायरल हो रही इस चिट्ठी को official___abhinandan नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है। लड़के की इस हरकत से कई यूजर्स गुस्से में हैं। एक ने लिखा है, 'यही बात अपने पापा को बोल भाई वो शर्मिंदा हो कर करा देंगे।

Advertisement

https://www.instagram.com/p/C9-aXQZyx2C/?igsh=NndnNHgzOXNlb2Mz

Advertisement

Advertisement
×