For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
पैराफिट तोड़कर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा ट्रक  ड्राइवर समेत पत्नी लापता

पैराफिट तोड़कर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा ट्रक, ड्राइवर समेत पत्नी लापता

01:51 PM Oct 21, 2024 IST | editor1

श्रीनगर: देवप्रयाग से बेहद दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां आज सुबह पानी की बोतलों से लदा हुआ ट्रक सड़क से पांच सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। इस दौरान ट्रक का आगे का केबिन नदी में जा समाया और पीछे का हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है।

Advertisement

Advertisement

जानकारी के अनुसार ट्रक में डाइवर और उसकी पत्नी सवार थे। दोनों लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापता दंपति की तलाशी में जुटे हुए हैं। अभी तक दोनों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार वाहन चालक की पत्नी की अगस्त्यमुनि में दुकान भी थी।

Advertisement


देवप्रयाग से 3 किमी दूर सैनिक होटल के पास पुलिस को एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल में एसओ महिपाल सिंह फोर्स के राहत बचाव हेतु दुर्घटनास्थल पहुंचे। वहां सैनिक होटल से पहले सड़क किनारे पैराफिट टूटे हुए थे। नदी में नीचे जाकर तलाशी ली गयी तो सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गंगा नदी की तरफ एक ट्रक जिसका नंबर UK08CB-3646 है वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ट्रक का आगे के केबिन का हिस्सा नदी में चला गया था।

पुलिस ने जब वाहन स्वामी से बात की तो वाहन स्वामी टिंकू द्वारा बताया कि उक्त आयशर ट्रक को ड्राइवर अजय निवासी नजीबाबाद उम्र करीब 38 वर्ष चला रहा था। वह बिसलेरी पानी की बोतल लेकर बिहारीगढ़ से गोपेश्वर जा रहा था। उसका मोबाइल अभी स्विच ऑफ आ रहा है। उसके साथ उसकी पत्नी राजेश्वरी भी थी जो अब दुर्घटना के बाद लापता चल रही है।

वहीं मामले में देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि आज सुबह ट्रक के नदी में गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसमें वाहन चालक और उसकी पत्नी सवार थे। दोनों दुर्घटना के बाद से लापता चल रहे हैं। दोनों की खोजबीन में गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Advertisement
×