For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन की बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के तुषार का शानदार प्रदर्शन

उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन की बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के तुषार का शानदार प्रदर्शन

08:29 PM Sep 20, 2024 IST | editor1
Advertisement

Tushar of Almora performed brilliantly in the badminton competition of Uttaranchal Olympic Association.

Advertisement

न्यज डेस्क :: रुद्रपुर मेंचल रहे उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिशन के बैडमिंटन टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के तुषार भंडारी ने शानदार प्रदर्शन किया है।

Advertisement


शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और सभी को खेल भावना को सर्वोपरि रख अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

Advertisement


बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा से छह खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया जिसमें तुषार भंडारी ने अब तर शानदार प्रदर्शन किया है।

पहले मैच में उन्हें बाय मिला था। दूसरे मैच में उन्होंने गौरव बिष्ट को हराया 21 -10 और 21 -13 से और अगला मैच उनका प्री क्वार्टर हुआ जिसमे उन्होंने उन्होंने उन्होंने सुमित मलिक को 21 -13 व 21 -16 से हराया और अब उनका अगला मैच क्वार्टर फाइनल देर रात होने की संभावना है, जो की देहरादून से है अगर वह क्वार्टर फाइनल जीते हैं तो वह सेमीफाइनल में खेलेंगे और उनका सिलेक्शन नेशनल गेम्स के लिए होगा जोकि नेशनल गेम उत्तराखंड में होने हैं ।
(सूचना प्रेषक- हरीश भंडारी)

Advertisement
× Ad Image