उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन की बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के तुषार का शानदार प्रदर्शन
Tushar of Almora performed brilliantly in the badminton competition of Uttaranchal Olympic Association.
न्यज डेस्क :: रुद्रपुर मेंचल रहे उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिशन के बैडमिंटन टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के तुषार भंडारी ने शानदार प्रदर्शन किया है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और सभी को खेल भावना को सर्वोपरि रख अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा से छह खिलाड़ियो ने हिस्सा लिया जिसमें तुषार भंडारी ने अब तर शानदार प्रदर्शन किया है।
पहले मैच में उन्हें बाय मिला था। दूसरे मैच में उन्होंने गौरव बिष्ट को हराया 21 -10 और 21 -13 से और अगला मैच उनका प्री क्वार्टर हुआ जिसमे उन्होंने उन्होंने उन्होंने सुमित मलिक को 21 -13 व 21 -16 से हराया और अब उनका अगला मैच क्वार्टर फाइनल देर रात होने की संभावना है, जो की देहरादून से है अगर वह क्वार्टर फाइनल जीते हैं तो वह सेमीफाइनल में खेलेंगे और उनका सिलेक्शन नेशनल गेम्स के लिए होगा जोकि नेशनल गेम उत्तराखंड में होने हैं ।
(सूचना प्रेषक- हरीश भंडारी)