दो सगे भाइयों ने कर दिया लाखों का गबन,ऐसे हुआ खुलासा
देहरादून में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ दो सगे भाइयों ने एक मेडिकल स्टोर से 8 लाख रुपये का गबन किया है। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला मोती बाजार स्थित आनंद मेडिसिन नामक होलसेल मेडिकल स्टोर से जुड़ा है।
कैसे हुआ गबन?
आरोपी ईशान त्यागी और अभि त्यागी पिछले पाँच सालों से आनंद मेडिसिन में सेल्समैन के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने फर्जी बिल बनाकर और फर्जी हस्ताक्षर करके यह गबन किया। ये दोनों भाई विभिन्न मेडिकल स्टोर को दवाइयाँ सप्लाई करते थे और फिर उनसे प्राप्त भुगतान को फर्म में जमा करना होता था। हालांकि, छह महीने की अवधि में उन्होंने कई मेडिकल स्टोर को दवाइयाँ तो दीं, लेकिन उनसे मिले पैसे फर्म में जमा नहीं किए।
कैसे हुआ खुलासा?
जब फर्म के मालिक प्रदीप गुप्ता को भुगतान में देरी का पता चला, तो उन्होंने ग्राहकों से संपर्क किया। तब पता चला कि आरोपियों ने कई व्यापारियों को दवाइयाँ बेच दी थीं, लेकिन फर्म को पैसे नहीं दिए थे। आरोपियों ने फर्जी रसीदें भी जमा कर दी थीं। इस धोखाधड़ी में करीब 11 अलग-अलग व्यापारियों के नाम पर 8 लाख रुपये से ज़्यादा का माल बेचा गया था। जब प्रदीप गुप्ता ने आरोपियों से पूछताछ की, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और घबरा गए। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया गया।
कहाँ बेचा गया माल?
जांच में पता चला कि आरोपी भाइयों ने फर्म का माल माही मेडिकल (आजाद कॉलोनी), श्री गणेश मेडिकल (रायपुर रोड), और शिवा मेडिकल स्टोर (प्रेमनगर) जैसे विभिन्न मेडिकल स्टोर पर बेचा था। उन्होंने प्राप्त धनराशि अपने और अपने पिता के बैंक खातों में जमा कर ली थी।
पुलिस कार्रवाई:
न्यायालय के आदेश के बाद, कोतवाली पुलिस ने ईशान त्यागी और अभि त्यागी के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई करेगी।