अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, विधि विधान से हुए मांगलिक कार्यक्रम, देखें वीडियो

03:11 PM Dec 21, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक अजीबोगरीब माामला सामने आया है, यहां दो लड़कियों ने आपस में शादी रचा ली है।मिली  जानकारी के अनुसार, सरायमीरा के देविन टोला मोहल्ले की निवासी शिवांगी उर्फ रानू ने ज्योति को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना है।

Advertisement

https://x.com/newsnowlivee/status/1869954081055260947?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1869954081055260947|twgr^328a0fa9305f024bcd0a2213d073e9716ef17bef|twcon^s1_c10&ref_url=https://api-news.dailyhunt.in/

Advertisement

25 नवंबर को शादी दोनों परिवारों की सहमति से बड़े धूमधाम से हुई। सभी रस्में निभाई गईं और मेहमानों ने इस शादी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस शादी की खास बात यह है कि शिवांगी ने शादी से पहले अपना जेंडर चेंज करवाया और इसके लिए तीन ऑपरेशन कराए। बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया में करीब साढ़े सात लाख रुपये खर्च हुए।बताया जा रहा है कि शिवांगी अपने पिता की ज्वेलरी की दुकान पर काम करती थी।

Advertisement

वहीं, ज्योति नाम की लड़की ने उनके घर पर एक कमरा किराए पर लिया था, जहां से दोनों की दोस्ती शुरू हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। शिवांगी के पिता ने भी इस रिश्ते को सहमति दी है और खुशी जताई है कि उनके परिवार में अब दो बेटे और दो बेटियां हैं। शिवांगी ने लखनऊ और दिल्ली के डॉक्टरों से सलाह लेकर तीन ऑपरेशन करवाए। डॉक्टरों ने बताया है कि अभी एक और ऑपरेशन बाकी है, जिसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Next Article