हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड में बारिश से हुई दो लोगों की मौत  ढाई सौ लोगों को निकाला गया सुरक्षित  बारिश बनी आफत

उत्तराखंड में बारिश से हुई दो लोगों की मौत, ढाई सौ लोगों को निकाला गया सुरक्षित, बारिश बनी आफत

12:01 PM Sep 14, 2024 IST | editor1
Advertisement

उत्तराखंड के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई जिसके बाद अलग-अलग दो घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति नदी में लापता हो गया। बताया जा रहा है कि आपातकालीन परिचालन केंद्र कुमाऊं क्षेत्र के उधम सिंह नगर जिले में इलाकों में दोपहर में भारी बारिश हुई जिसकी वजह से जल भराव हो गया और इसके बाद ढाई सौ लोगों को सुरक्षित बचाया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

मौसम कार्यालय ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है जिसके बाद शुक्रवार को राज्य भर के स्कूल भी बंद कर दिए गए। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत जिले में शनिवार को भी सारे स्कूल बंद कर दिए गए।

Advertisement

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि लोहाघाट के ढोरजा गांव में भारी बारिश के बाद ढही गौशाला के मलबे में दबकर 58 वर्षीय माधवी देवी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि लोहाघाट के मटियानी गांव में एक मकान भूस्खलन की वजह से गिर गया जिसमें 60 साल की शांति देवी की मौत हो गई।

डीएम का कहना है कि तीन लोग तो बच्चे और एक बुजुर्ग व्यक्ति भूस्खलन में घायल भी हो गए हैं लेकिन बाद में उन्हें बचा लिया गया। इसी बीच उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज क्षेत्र के कोंधा अशरफ गांव में अपने खेत में चारा काट रहे 38 वर्षीयगुरनाम सिंह, कैलाश नदी में अचानक पानी बढ़ने के बाद तेज धारा में बहकर लापता हो गए।

Advertisement
×