अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

अल्मोड़ा में टू व्हीलर टैक्सी को मिली हरी झंडी, कमिश्नर दीपक रावत ने RTA की बैठक में लिया बड़ा फैसला

09:27 PM Oct 18, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
Advertisement

शुक्रवार को सर्किट हाउस, काठगोदाम में आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में आरटीए, अल्मोड़ा की बैठक हुई। इस बैठक में अल्मोड़ा सिटी में कलेक्ट्रेट तक बस सेवा, बसों में ई-टिकटिंग, व्यवसायिक दोपहिया वाहनों के परमिट और 27 नवनिर्मित मोटर मार्गों पर वाहनों के संचालन से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इन सभी प्रस्तावों को अनुमति दी गई।

Advertisement

अल्मोड़ा में टू व्हीलर टैक्सी की शुरुआत

आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि अल्मोड़ा शहर का घनत्व तेजी से बढ़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों का भौगोलिक परिवेश ऐसा है कि हर मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही संभव नहीं है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, व्यवसायिक टू व्हीलर टैक्सी के लिए ठेका परमिट की अनुमति दी गई है। यह फैसला क्षेत्र के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा, क्योंकि इससे लोगों को स्थानीय परिवहन की बेहतर सुविधा मिलेगी। अब कलेक्ट्रेट में आने-जाने के लिए लोग आसानी से टू व्हीलर टैक्सी का उपयोग कर सकेंगे।

Advertisement

सिटी बस सेवा की अनुमति

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कलेक्ट्रेट में आने वाले आम लोगों की सुविधा के लिए सिटी बस सेवा शुरू की जाएगी। सदस्यों ने सुझाव दिया कि बस सेवा को धारानौला तक बढ़ाया जाए, और इस संबंध में सर्वे कर आगामी बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। यह सेवा यात्रियों के लिए किफायती और सुविधाजनक साबित होगी।

Advertisement

ई-टिकटिंग से आएगी पारदर्शिता

आयुक्त ने कहा कि अल्मोड़ा संभाग में ई-टिकटिंग व्यवस्था शुरू करने से पारदर्शिता और सुशासन में सुधार होगा। यह व्यवस्था दुर्घटनाओं के मामलों में यात्रियों को इंश्योरेंस का क्लेम पाने में भी मदद करेगी, जिससे उनका अधिकार सुरक्षित रहेगा।

Advertisement

नवनिर्मित मार्गों पर वाहन संचालन की अनुमति

बैठक में अल्मोड़ा के 4, बागेश्वर के 4 और पिथौरागढ़ के 19 नवनिर्मित मार्गों पर वाहनों के संचालन की अनुमति दी गई है। अब इन सभी मार्गों पर वाहनों का संचालन सुचारु रूप से हो पाएगा। यह क्षेत्रीय विकास में मदद करेगा और स्थानीय लोगों को परिवहन की बेहतर सुविधा प्रदान करेगा।

केएमओयू बस सेवा में सुधार के निर्देश

आयुक्त ने केएमओयू (कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन) की बस सेवाओं से संबंधित शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा कि कई चालक एक ही रूट पर बार-बार चलते हैं, जिससे अन्य चालकों को समान अवसर नहीं मिल पाता। आयुक्त ने निर्देश दिया कि केएमओयू को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करना होगा और सभी बसों का रोस्टर बनाकर उसे नियमित रूप से लागू करना होगा, ताकि सभी को समान अवसर मिल सके।

नवनिर्मित मार्गों की सूची

बैठक में जिन नवनिर्मित मार्गों पर वाहनों के संचालन की अनुमति मिली, उनमें शामिल हैं:

Advertisement
Advertisement
Next Article