इस योजना के तहत अपनी बेटी के लिए हर महीने जमा करें 2000, 21 साल बाद मिलेगी इतनी रकम
बेटियों का भविष्य संवारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया है। समृद्धि योजना आज देश की सबसे पॉपुलर सरकारी योजनाओं में से एक है। इस योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने जनवरी, 2015 में शुरू की थी। इस योजना में पैसे जमा करके आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए अच्छी खासी रकम को इक्ट्ठा कर सकतें हैं।
बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सरकार फिलहाल 8.2% की दर से ब्याज दे रही है। यदि कोई शख्स इस स्कीम में 3 साल की बेटी के नाम हर महीने 2000 रुपए जमा करता है तो उसे मैच्योरिटी पर कुल 10,18,425 रुपये मिलेंगे। दरअसल, 2000 रुपए के हिसाब से 15 साल तक जमा होनेवाली कुल रकम 3,60,000 रुपए होगी। वहीं, इस पर चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से मिलने वाली रकम 6,58,425 रुपये होगी। यानी बेटी के 21 साल की होने पर कुल जमा रकम मूलधन ब्याज मिलाकर 10.18 लाख रुपए होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर खुलता है। इस योजना में निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस या फिर किसी बैंक में भी खाता खुलवाया जा सकता है। 21 साल में मैच्योर होने वाली इस स्कीम में लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद पढ़ाई के लिए पैसा निकाला जा सकता है। हालांकि, पूरी रकम 21 साल के बाद ही मिलती है।
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लिए न्यूनतम निवेश की रकम 250 रुपए सालाना है। वहीं, इस स्कीम में अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा किया जा सकता है। इस योजना के तहत एक फैमिली में मैक्सिमम 2 लड़कियों के खाते खोले जा सकते हैं। इस स्कीम के तहत डेढ़ लाख रुपए तक की टैक्स छूट का फायदा भी उठाया जा सकता है।