उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दीपावली से पहले प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ी खुशखबरी दी है। योगी सरकार ने पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दिवाली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का आदेश जारी किया है।योगी सरकार के इस कदम से प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा लाभ होगा। वही मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद दिवाली से पहले मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा। पिछले वर्ष 1.85 करोड़ लाभार्थियों ने इसका लाभ उठाया था। इस बार भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में साल में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाएगा।योगी ने इसको लेकर शासनादेश अब जारी कर दिया है 85 लाख से भी अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा पाएंगी।वहीं इस वर्ष लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 1.86 करोड़ परिवार हो गयी है। इसके लिए डबल इंजन की सरकार 1,890 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार दे रही है, जबकि शेष छूट राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। योजना के तहत लाभार्थियों को 14.2 किग्रा.का सिलेंडर रिफिल दिया जाता है।यूपी में 1,85,95,736 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी परिवार हैं लेकिन, इनमें से 1,08,29,669 लोगों का ही आधार नंबर बैंक खाते से लिंक है। ऐसे में जिन लाभर्थियों का खाता आधार से लिंक नहीं होगा। उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार का प्रमाणित होना जरूरी है।