For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को दी बड़ी सौगात  इस साल 17 नए मेडिकल कॉलेज का होगा उद्घाटन

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को दी बड़ी सौगात, इस साल 17 नए मेडिकल कॉलेज का होगा उद्घाटन

03:41 PM Oct 26, 2024 IST | editor1

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस साल प्रदेश को 17 नए मेडिकल कॉलेज की सौगात दी जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में एमबीबीएस की सीटे भी अब दोगुनी कर दी गई है।

Advertisement

Advertisement

सीएम योगी शुक्रवार को महाराजगंज में प्रदेश के पहले पीपीपी मोड के केएमसी मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी गोरखपुर में पूर्वी यूपी का एकमात्र बीआरडी मेडिकल कॉलेज सिर्फ बीमार हाल में देखा जाता था। मगर आज यह गोरखपुर एम्स से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2017 में प्रदेश की सत्ता जब उन्होंने संभाली तो यूपी के पास वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं थे मगर सबके साथ और टीम वर्क के कारण आज परिणाम हर किसी के सामने है।

उन्होंने यह भी बताया कि पहले यूपी में केवल 18 मेडिकल कॉलेज से लेकिन आज 64 जिलों में मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं। यह मेडिकल कॉलेज न केवल स्वास्थ्य सुविधा दे रहे हैं बल्कि लोगों को नौकरियां और स्वरोजगार को भी बढ़ावा दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का पूरा जोर यूपी में बने नए मेडिकल कॉलेज को अच्छी कनेक्टिविटी से जोड़ना है। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज का भी निर्माण हो रहा है।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि आने वाले समय में हमें योग्य चिकित्सकों के कवि नहीं होगी इसके साथ ही पीएम के विजन के अनुरूप हरजनपद में डायलिसिस, आईसीयू, सीटी स्कैन आदि की सुविधा देने के प्रयास प्रारंभ हुए हैं। नर्सिंग की पढ़ाई बेटियां अपने जनपद में ले सकें, इसके लिए नर्सिंग और पैरा मेडिकल के कॉलेज बड़े स्तर पर खोलने के कार्य युद्धस्तर पर आगे बढ़ रहे हैं।

Advertisement
×