उत्तराखंड विधानसभा जल्द होगी पूरी तरह पेपरलेस, नेवा प्रोजेक्ट पर तेज़ी से काम जारी
02:57 PM Aug 19, 2024 IST | Newsdesk Uttranews
देहरादून,19 अगस्त 2024
Advertisement
उत्तराखंड विधानसभा को पेपरलेस बनाने की दिशा में काम तेजी से हो रहा है। जल्द ही यह देश की उन चुनिंदा विधानसभाओं में शामिल हो जाएगी, जो पूरी तरह डिजिटल होंगी। इसके लिए देहरादून और गैरसैंण स्थित विधानसभा भवनों में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) प्रोजेक्ट के माध्यम से इसे डिजिटल करने की कवायद की जारी रही है।
Advertisement
विधानसभा को डिजिटल रूप से सशक्त करने के इस महत्वपूर्ण कदम के बीच, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने देहरादून में नेवा प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड विधानसभा के डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे विधानसभा की कार्यक्षमता में सुधार होगा और जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement