उत्तराखण्ड ब्रेकिंग-कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बरेली में महिला के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य ने कल्पना मिश्रा/कल्पना चतुर्वेदी नाम की महिला पर फर्जीवाड़े और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। मंत्री ने पुलिस महानिरीक्षक,बरेली मंडल को लिखे पत्र में कहा है कि कल्पना मिश्रा उनके और उनके पति गिरधारी लाल साहू के नाम का दुरुपयोग कर रही हैं।पत्र में कहा गया है कि कल्पना मिश्रा ने अपने आधार कार्ड,पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों में उनके पति गिरधारी लाल साहू का नाम और उनके बरेली स्थित आवास का पता दर्ज करवा रखा है।
मंत्री रेखा आर्या ने आरोप लगाया है कि कल्पना मिश्रा उनके नाम और पद का दुरुपयोग कर अवैध रूप से धन उगाही और जनमानस में अपना दबदबा बनाने का काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि कल्पना मिश्रा ने उनके बरेली स्थित आवास से 7 लाख रुपये और एक स्वर्ण जड़ित रूद्राक्ष की माला चोरी की है। इसके अलावा, मंत्री ने आरोप लगाया है कि कल्पना मिश्रा जिस हुंडई क्रेटा कार से चलती हैं, उस पर अवैध रूप से उत्तराखंड सरकार का बोर्ड, हूटर और नीली और लाल बत्ती लगा रखी है।
आरोप लगाया है कि उन्हें जानकारी मिली है कि कल्पना मिश्रा और उनके कथित मौसा डॉ.आर.सी. पाण्डेय कई तरह के गलत धंधों के गिरोह को संचालित करते हैं और उन्हें आशंका है कि इनके तार किसी बड़े आपराधिक गिरोह से भी जुड़े हो सकते हैं और भविष्य में इनके द्वारा किसी बड़ी आपराधिक घटना को भी अंजाम दिया जा सकता है। मंत्री ने पुलिस महानिरीक्षक से कल्पना मिश्रा की गतिविधियों की निष्पक्ष जांच करने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
मंत्री की तहरीर पर थाना बारादरी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4), 330, 336(3), 340(2), और 305 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे के बाद से ही लोगों के बीच कल्पना मिश्रा और बरेली स्थित मंत्री के आवास से जुड़े विवादों को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है। अब जांच के बाद ही इस मामले से पर्दा उठ सकेगा।
गौरतलब है कि मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी साहू का नाम पहले भी विवादों में रहा है। 1990 में बरेली में जैन दम्पत्ति की हत्या के मामले में उन पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके अलावा, गिरधारी साहू का नाम अन्य विवादित मामलों में भी सामने आता रहा है।अब इस ताजा मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट के बाद गिरधारी साहू, कल्पना मिश्रा और मंत्री रेखा आर्य के पारस्परिक संबंधों को लेकर जांच शुरू हो गई है। इस जांच के परिणामस्वरूप इन तीनों के बीच के संबंधों पर से पर्दा उठने की संभावना है।