For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला सेवा विस्तार  डीओपीटी ने दूसरी बार दिया अवसर

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला सेवा विस्तार, डीओपीटी ने दूसरी बार दिया अवसर

08:48 AM Sep 29, 2024 IST | editor1

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। उत्तराखंड शासन की तरफ से जारी लेटर के मुताबिक मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया है।

Advertisement

Advertisement

बता दें कि उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को एक साल के अंदर 6-6 महीने का दूसरा सेवा विस्तार दिया गया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का पहला सेवा विस्तार 30 सितंबर को खत्म हो रहा है, लेकिन उससे पहले ही उत्तराखंड शासन ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का और सेवा विस्तार दे दिया।

Advertisement

बता दें कि उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इसी साल 31 मार्च 2024 को रिटायर होना था, लेकिन धामी सरकार ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 महीने का विस्तार देते हुए उनका कार्यकाल 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया था। हालांकि अब फिर से सरकार ने उनका सेवा विस्तार 6 महीने बढ़ाने का फैसला लिया। इस आदेश के बाद आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी 31 मार्च 2025 मुख्य सचिव के पद पर बनी रहेंगी।

Advertisement
×