अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तराखंड: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बढ़ाई आठ स्पेशल ट्रेनों की अवधि, वड़ोदरा-हरिद्वार ट्रेन को नए ठहराव मिले

03:28 PM Apr 02, 2025 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Oplus_131072
Advertisement

रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली आठ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ा दी है। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि भीड़भाड़ कम हो सके और लोगों को यात्रा में कोई असुविधा न हो।

Advertisement

मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि पहले अप्रैल माह तक संचालित होने वाली ट्रेनों को अब जून तक बढ़ा दिया गया है। इस बदलाव के तहत पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित स्पेशल ट्रेन अब 1 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। इसी तरह, वड़ोदरा-हरिद्वार-वड़ोदरा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि भी बढ़ा दी गई है और यह 6 अप्रैल से 29 जून तक संचालित होगी। इस ट्रेन का हरिद्वार से प्रस्थान समय शाम 4:45 बजे निर्धारित किया गया है और रुड़की में यह 5:28 बजे पहुंचेगी, जहां इसे दो मिनट का ठहराव दिया जाएगा।

Advertisement

इसके अलावा, साबरमती-हरिद्वार-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन 3 अप्रैल से 5 मई तक चलेगी। यह ट्रेन 3 अप्रैल से 4 मई तक साबरमती से प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार को रवाना होगी, जबकि 4 अप्रैल से 5 मई तक हरिद्वार से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को संचालित की जाएगी।

Advertisement

सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का संचालन भी संशोधित किया गया है। यह ट्रेन 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगी, लेकिन बृहस्पतिवार और शनिवार को इसका संचालन नहीं होगा। वहीं, 3 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलने वाली इसी रूट की एक अन्य ट्रेन शनिवार और सोमवार को छोड़कर संचालित होगी। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और सफर अधिक सुगम और सुविधाजनक होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Next Article