अब उत्तराखंड के युवाओं को जापान, जर्मनी, इजरायल में नौकरी दिलाएगी प्रदेश सरकार
04:02 PM Feb 18, 2023 IST | editor1
देहरादून। विदेश में नौकरी करने का सपना देख रहे उत्तराखंड के स्नातक पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड सरकार जापान, जर्मनी और इजरायल समेत अन्य देशों में नौकरी दिलाकर उनका सपना पूरा करने में सहयोग करेगी। इसमें मैकेंजी ग्लोबल की मदद ली जा रही है।
Advertisement
जानकारी के अनुसार मैकेंजी ग्लोबल एजेंसी ने सरकार को उन देशों में हजारों नौकरियां सुझाई हैं, जहां स्नातक पास बेरोजगार नौजवानों को एक विशेष प्रशिक्षण और विश्वसनीय प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम नियुक्त कराया जा सकता है। इन देशों में मेडिकल, होटल, योगा, आतिथ्य, केयर टेकर, तकनीशियन, इंजीनियर, आईटी पेशेवरों की जबर्दस्त मांग है।
Advertisement
Advertisement
Advertisement