उत्तराखंड: अगर आप भी लेना चाहते हैं यूजी और पीजी में प्रवेश तो आज है पंजीकरण का अंतिम दिन, जल्द करें आवेदन
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में यूजी और पीजी के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है।
छात्र-छात्राएं 17 सितंबर तक यह पंजीकरण करवा सकते हैं और फीस जमा करने के लिए उन्हें 19 सितंबर तक का समय दिया गया है।यूजी और पीजी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पंजीकरण के लिए राज्य सरकार की ओर से एक अंतिम अवसर दिया गया है। इसके बाद पंजीकरण की तिथि को बढ़ाया नहीं जाएगा।
छात्र-छात्रा है 17 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं हालांकि कॉलेज में 17 सितंबर को अवकाश है लेकिन कॉलेज 18 सितंबर को खुलेंगे इसलिए छात्र-छात्राओं को बाहर साइबर कैफे के माध्यम से अपना पंजीकरण करना होगा।
हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के उप प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने कहां की जो छात्र-छात्रा है 17 सितंबर तक अपना पंजीकरण कर लेंगे उन्हें अपना ऐडमिशन ग्रांट कराने के लिए 18 व 19 सितंबर को संबंधित कॉलेज में पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के बाद ना तो फीस जमा की जाएगी और ना ही कोई एडमिशन ग्रांट किया जाएगा।