अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तराखंड में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी, खुशी से झूम उठे पर्यटक

04:06 PM Dec 23, 2024 IST | uttranews desk
Advertisement
Advertisement

विकासनगर: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है।। देहरादून जिले के चकराता के आसपास के पर्यटन स्थलों पर सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। चकराता आने वाले पर्यटकों के लिए ताजी बर्फबारी किसी ट्रीट से कम नहीं है। दरअसल आज दोपहर चकराता के पर्यटक स्थल लोखंडी में बर्फबारी शुरू हो गई।

Advertisement

बर्फबारी होते ही लोखंडी में मौजूद पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। जिन पर्यटकों को चकराता में बर्फबारी की सूचना मिली, वह भी अपने निजी वाहनों और टैक्सियों को बुक कर लोखंडी की ओर निकल गए।। सीजन की दूसरी बर्फबारी होने से पर्यटक बेहद खुश नजर आए। आज कल में चकराता पहुंचे पर्यटक खुद को खुशनसीब मान रहे हैं कि उनके आने पर बर्फबारी हुई है।

Advertisement

मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी एक बार फिर सच साबित हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही अर्लट जारी किया था कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए रहें । साथ ही कडाके की ठंड से लोगों की कंपकपी छूट रही थी। कई लोगों ने अलाव जलाकर ठंड दूर भगाने का इंतजाम किया है। दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी के साथ ही चकराता में बारिश हुई तो, वहीं लोखंडी और आसपास की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हुई है। लाइव बर्फबारी का नजारा देखकर गदगद हो गए।

Advertisement

पर्यटक बर्फ में घूमकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो शाम तक चकराता में भी अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।चकराता घूमने आए पर्यटक ने भी लोखंडी का रुख किया जहां पर लाइव बर्फबारी में आसमान से गिरती चांदी सी चमकती बर्फ का लुत्फ उठाया।

Advertisement
Advertisement
Next Article